प्रतापनगर फायरिंग मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर। प्रतापनगर इलाके में दिनदहाड़े हुई फायरिंग की सनसनीखेज घटना के बाद जोधपुर पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई से न केवल मामले में बड़ा खुलासा हुआ है, बल्कि शहरवासियों में सुरक्षा को लेकर भरोसा भी मजबूत हुआ है।
फायरिंग की घटना के बाद पुलिस आयुक्तालय के निर्देशानुसार CST टीम प्रभारी मेहराज तंवर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों, मुखबिर तंत्र और संभावित ठिकानों के आधार पर सघन तलाश अभियान शुरू किया। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी फरार होकर कायलाना की पहाड़ियों में छिपा हुआ है।
सूचना के आधार पर CST टीम ने तत्काल इलाके की घेराबंदी की और रणनीतिक तरीके से सर्च ऑपरेशन चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी प्रदीप मेघवाल को धर दबोचा। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस को आशंका है कि इसी हथियार से फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया था।
सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद आरोपी लगातार ठिकाने बदल रहा था और पहाड़ी क्षेत्र को सुरक्षित पनाहगाह समझकर वहां छिप गया था। हालांकि CST टीम की सतर्कता, अनुभव और प्रभावी घेराबंदी के चलते आरोपी पुलिस के शिकंजे से बच नहीं सका।
फिलहाल आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि फायरिंग के पीछे क्या कारण थे, घटना आपसी रंजिश का परिणाम थी या इसके पीछे कोई साजिश रची गई थी। इसके साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि वारदात में आरोपी के साथ कोई अन्य व्यक्ति शामिल था या नहीं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले से जुड़े सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा। जोधपुर पुलिस की इस त्वरित और सख्त कार्रवाई से अपराधियों को कड़ा संदेश गया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
Write a Response