थार ड्राई पोर्ट, पाल रोड में मंगलवार को सीपीआर विषय पर एक ज्ञानवर्धक एवं विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया।
- Posted on 18 नवम्बर 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 414 Views
थार ड्राई पोर्ट, पाल रोड में मंगलवार को सीपीआर विषय पर एक ज्ञानवर्धक एवं विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण को प्रदान करने हेतु डॉ. राजेंद्र तातेड एवं उनके सहायक राजेश सिघंवी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कर्मचारियों को आपातकालीन स्थितियों में जीवनरक्षक तकनीकों संबंधी अहम जानकारी दी। सत्र के दौरान डॉ. तातेड ने विस्तारपूर्वक बताया कि
थार ड्राई पोर्ट, पाल रोड में मंगलवार को सीपीआर विषय पर एक ज्ञानवर्धक एवं विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण को प्रदान करने हेतु डॉ. राजेंद्र तातेड एवं उनके सहायक राजेश सिघंवी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कर्मचारियों को आपातकालीन स्थितियों में जीवनरक्षक तकनीकों संबंधी अहम जानकारी दी। सत्र के दौरान डॉ. तातेड ने विस्तारपूर्वक बताया कि आपातकालीन अवस्था में किसी व्यक्ति की जान बचाने के लिए सीपीआर एक अत्यंत प्रभावी और आवश्यक प्रक्रिया है। उन्होंने सीपीआर की चरणबद्ध विधि, उसके सही तरीके, तथा आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली के बारे में व्यावहारिक उदाहरणों सहित सरल रूप में समझाया। कंपनी के टर्मिनल मैनेजर अमित जैन ने बताया कि कार्यक्रम में लगभग 100 कर्मचारी शामिल हुए और सभी ने पूर्ण रुचि एवं एकाग्रता के साथ प्रशिक्षण में भाग लेते हुए व्यावहारिक अभ्यास भी किया। कंपनी के एचआर गुंजन ओझा ने बताया कि यह प्रशिक्षण सत्र टीम के लिए अत्यंत उपयोगी रहा। इससे न केवल कर्मचारियों में सीपीआर को लेकर फैली भ्रांतियों का समाधान हुआ, बल्कि उन्हें वास्तविक परिस्थितियों में आत्मविश्वास के साथ प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार भी किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि संस्थान में आज भी एक और सत्र आयोजित किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक कर्मचारी इस प्रशिक्षण का लाभ उठा सकें।
अंत में, संस्थान की ओर से डॉ. तातेड और उनके सहायक सिघंवी को उनके मूल्यवान समय, विशेषज्ञता और उपयोगी मार्गदर्शन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया गया
Write a Response