आज से जोधपुर शहर में विराट हिंदू सम्मेलन, 145 बस्तियों में होंगे विविध कार्यक्रम
जोधपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में वर्षभर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत आज 17 जनवरी शनिवार से जोधपुर महानगर में विराट हिंदू सम्मेलन की शुरुआत हो रही है। इस अभियान के तहत महानगर की सभी 145 बस्तियों में सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। समाज में जागरूकता बढ़ाने के लिए वाहन रैली, प्रभात फेरी, जन जागरण तथा भजन-कीर्तन जैसे कार्यक्रम भी होंगे।
महानगर कार्यवाह भरत जांगिड ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान का पहला कार्यक्रम आज शनिवार को महामंदिर नगर की महाराणा प्रताप बस्ती में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर संत डॉ. करणी प्रताप महाराज का सानिध्य प्राप्त होगा, जबकि संघ के प्रांत बौद्धिक प्रमुख शंभूसिंह मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि सभी बस्तियों में सम्मेलन के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं, ताकि अधिक से अधिक क्षेत्रवासी इन आयोजनों से जुड़ सकें।
जांगिड के अनुसार, प्रत्येक बस्ती में अलसुबह प्रभात फेरी और वाहन रैली निकाली जा रही है। कार्यकर्ता घर-घर जाकर पीले चावल देकर सम्मेलन का निमंत्रण दे रहे हैं। साथ ही सभी मंदिरों में सायंकाल हनुमान चालीसा पाठ, भजन-कीर्तन के माध्यम से समाज को जोड़ते हुए सम्मेलन में सहभागिता का आह्वान किया जा रहा है।
महानगर के सह कार्यवाह महादेव ने बताया कि रविवार को माधव नगर की सारण नगर बस्ती, चोखा की नयापुरा बस्ती, नंदनवन नगर हाउसिंग बोर्ड की द्वारिका बस्ती, रातानाडा नगर के एयरफोर्स सेंट्रल स्कूल बस्ती तथा पाल बालाजी के शोभावतो की ढाणी में हिंदू सम्मेलन आयोजित होंगे। इन सम्मेलनों में संत अमृतराम महाराज, सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज, महामंडलेश्वर सोमेश्वर गिरी, श्रवणराम व सुखदेव राम महाराज, संत तारक महाराज, जगदीश राम महाराज, स्वामी ज्ञान स्वरूपानंद महाराज और संतोष गिरी महाराज का सानिध्य मिलेगा।
हिंदू सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समाज को एकजुट करना, संघ की 100 वर्षों की यात्रा को जन-जन तक पहुंचाना तथा पंच परिवर्तन के माध्यम से राष्ट्र नव निर्माण की संकल्पना को साकार करना है। आयोजकों के अनुसार, समाज की सज्जन शक्ति के सहयोग से प्रत्येक बस्ती को सामाजिक एकता, सांस्कृतिक मूल्यों और हिंदू धर्म-संस्कृति के पोषक विषयों का प्रतीक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।
Write a Response