पीएम श्री विद्यालय ओसियां का किया निरीक्षण

जोधपुर। संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने शुक्रवार को फलोदी यात्रा के दौरान पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नेवरा रोड ओसियां का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीएम श्री योजना के अंतर्गत विद्यालय में संचालित विकास कार्यों, शैक्षणिक अधोसंरचना एवं नवाचार आधारित शैक्षणिक गतिविधियों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

WhatsApp Image 2026-01-16 at 6.34.21 PM-ClwpbrZtdv.jpeg

संभागीय आयुक्त ने पीएम श्री विद्यालय ओसियां का किया निरीक्षण, शैक्षणिक अधोसंरचना व नवाचारों की समीक्षा

जोधपुर। संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने शुक्रवार को फलोदी यात्रा के दौरान पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नेवरा रोड ओसियां का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीएम श्री योजना के अंतर्गत विद्यालय में संचालित विकास कार्यों, शैक्षणिक अधोसंरचना एवं नवाचार आधारित शैक्षणिक गतिविधियों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त ने वर्ष 2025-26 में स्वीकृत प्रयोगशाला कक्षों, कक्षा-कक्षों, शौचालयों, पुस्तकालय फर्नीचर, पुस्तकों के संग्रह, कंप्यूटरीकृत पुस्तक निर्गमन प्रणाली, व्यावसायिक कौशल शिक्षा, आईसीटी लैब तथा स्मार्ट क्लासरूम की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने इन सभी सुविधाओं की गुणवत्ता, उपयोगिता और नियमित रखरखाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए, ताकि विद्यार्थियों को आधुनिक एवं अनुकूल शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।

विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री अशोक शर्मा एवं पीएम श्री प्रभारी श्री महेंद्र बाबल ने संभागीय आयुक्त को विद्यालय में छात्राओं के लिए संचालित सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम, टीचर लर्निंग मटेरियल, डिजिटल संसाधनों के उपयोग तथा सोलर पैनल से संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीएम श्री योजना के तहत विद्यालय में शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह ने पीएम श्री योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चयनित विद्यालयों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप आदर्श विद्यालयों के रूप में विकसित किया जाना है। उन्होंने निर्देश दिए कि योजना के अंतर्गत संचालित सभी गतिविधियों, प्रक्रियाओं एवं उपलब्धियों की एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत की जाए, ताकि प्रगति का समुचित मूल्यांकन किया जा सके।

निरीक्षण के अंत में उन्होंने विद्यालय स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि आधुनिक अधोसंरचना, नवाचार आधारित शिक्षण पद्धतियों और कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। पीएम श्री योजना इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे सरकारी विद्यालयों की शैक्षणिक छवि और परिणामों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है।

 
 
0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response