शानदार पुलिसिंग !

जोधपुर#
मरुधरा की धरा पर विदेशी पावणा ने किया कांस्टेबल महिपाल ओर जोधपुर पुलिस का महिमा मंडन..


जोधपुर#
मरुधरा की धरा पर विदेशी पावणा ने किया कांस्टेबल महिपाल ओर जोधपुर पुलिस का महिमा मंडन......!
कमिश्नरेट के राजीव गांधी नगर थाना पुलिस के कांस्टेबल महिपाल ने पेश की जोधपुर पुलिस की मिशाल, विदेशी नागरिक का खोये आई फ़ोन 16 प्रो को महज आधे घण्टे में ढूंढकर सुपुर्द किया विदेशी नागरिक को,विदेशी नागरिक थॉमस ली ने बताया कि वो न्यूजीलैंड का रहने वाला है, जोधपुर से जैसलमेर जाते समय कही गिर गया, जिसको लेकर राजीव गांधी नगर थाना पुलिस में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी गई, विदेशी नागरिक थॉमस ली का फ़ोन ढूंढने में थानाधिकारी सुरेश पोटलिया ने कांस्टेबल महिपाल को टास्क दिया गया,कांस्टेबल महिपाल ने अपने टास्क को कड़ी मेहनत, दिमाग से बखूबी पूरा कर थॉमस ली को उसका खोया फ़ोन सुपुर्द किया,जिस पर थॉमस ली ने वीडियो जारी कर कांस्टेबल महिपाल को उसका खोया फ़ोन ढूंढकर सुपुर्द करने पर दिया बहुत-बहुत धन्यवाद,महिपाल ने शानदार पुलिसिंग का बेहतर प्रदर्शन कर विदेशी नागरिक के सामने जोधपुर पुलिस का सीना किया गर्व से चौड़ा।
रात्रिकालीन गश्त अधिकारी

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response