250 बीघा में माहेश्वरी महाकुंभ

  जोधपुर।  अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के सान्निध्य तथा पश्चिमी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के आतिथ्य और जोधपुर जिला माहेश्वरी सभा की ओर से 9 से 11 जनवरी को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में अंतरराष्ट्रीय माहेश्वरी महाधिवेशन व ग्लोबल  एक्सपो का आयोजन होगा। इस आयोजन में  लगभग 200-250 बीघा जमीन निर्धारित की गई है

WhatsApp Image 2025-12-25 at 6.02.10 PM (1)-r11qtRR10E.jpg

 जोधपुर।  अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के सान्निध्य तथा पश्चिमी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के आतिथ्य और जोधपुर जिला माहेश्वरी सभा की ओर से 9 से 11 जनवरी को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में अंतरराष्ट्रीय माहेश्वरी महाधिवेशन व ग्लोबल  एक्सपो का आयोजन होगा। इस आयोजन में  लगभग 200-250 बीघा जमीन निर्धारित की गई है । जहां  पंडाल, पार्किंग, फूड कोर्ट, भोजनशाला, किड्स गेम जोन सहित विभिन्न व्यवस्थाएं निर्धारित की गई है। इसमें 70 बीघा क्षेत्र में विशेष रूप से विशाल पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। पंडाल निर्माण समिति के निर्देशन में  इंजीनियर्स, टैक्नीशियंस व कुशल कामगार समेत 1500 लोग पंडाल निर्माण में जुटे हैं। कन्वेंशन व एक्सपो पंडाल के बीच माहेश्वरी समाज के आराध्य देवों के देव महादेव की 35 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित होगी। 
   पंडाल निर्माण समिति के अरविंद मालपानी व मनीष माहेश्वरी ने बताया अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के सभापति संदीप काबरा के नेतृत्व में  आयोजित होने वाला माहेश्वरी ग्लोबल एक्सपो राजस्थान ही नहीं  संपूर्ण भारतवर्ष में किसी भी ट्रेड फेयर में अब तक का सबसे भव्य आयोजन होगा। वास्तु एवं आर्किटेक्चर के क्षेत्र में कार्य करने वाले समाज के 30-40 युवाओं की टीम संपूर्ण पंडाल व्यवस्था के निर्माण की देखरेख कर रही है।  आधुनिक तकनीक से सुसज्जित पंडाल का निर्माण 70 बीघा क्षेत्र में किया जा रहा है। पंडाल भारतीय पारंपरिक मूल्यों और सांस्कृतिक विरासत के अनुरूप बनाया जा रहा है। इंजीनियर्स, टैक्नीशियंस, इंडस्ट्रियलिस्ट  सहित 1500 कुशल कारीगर युद्ध स्तर पर कार्य में जुटे है पंडाल निर्माण समिति
अरविंद मालपानी, मनीष माहेश्वरी,  शिव सोनी, दीपक भट्टड़, केशव भट्टड़,  गोविंद भट्टड़,  नेहा माहेश्वरी, ललित फोफलिया, रुचिका धूत, भरत काबरा, योगेश्वर राठी, राकेश चांडक, ललित राठी, अनुपम अजमेरा, पवन राठी, 
मयंक, शैलेश, योगेश, मनीष, सविता तोषनीवाल, नताशा मुथा, मेघना मालपानी, मोहित टिवानी, विनय सोनी, दृष्टि राठी, शोभित माहेश्वरी, कृष्णा भट्टड़, रवि मानधना, पुनीत मूंदड़ा, विनय राठी, प्राची राठी,  मित्री माहेश्वरी,  कृष्णा राठी, घनश्याम माहेश्वरी, आयुष लाहोटी, स्नेहा माहेश्वरी, वंशिका राठी, यशस्वी बिरला, मोनिका भूतड़ा, सुरेश, शुभम साबू, जयंत मुथा, आकाश चांडक, प्रिंस चांडक, भव्य राठी, देवेन फोफलिया, श्वेता माहेश्वरी, सृष्टि फोफलिया, हर्षित चांडक, शुभम साबू, राहुल राठी, दक्ष राठी।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response