पुलिस थाना बनाड़ टीम की त्वरित कार्रवाई, मां की हत्या के आरोपी को 6 घंटे में किया गिरफ्तार
जोधपुर। जोधपुर पूर्व जिले के पुलिस थाना बनाड़ क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना में मां की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने महज 6 घंटे के भीतर दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वारदात के बाद फरार होने की फिराक में था, लेकिन पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते वह कानून के शिकंजे से बच नहीं सका।
पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व पी.डी. नित्या ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गोपनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव जाजीवाल खिचियां में एक व्यक्ति ने अपनी मां के साथ पहले मारपीट की और बाद में रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार होने की तैयारी में था। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश ने आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश दिए।
पुलिस आयुक्त के निर्देशों की पालना में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त वीरेन्द्र सिंह के सुपरविजन तथा सहायक पुलिस आयुक्त मण्डोर अनिल शर्मा के निकटतम पर्यवेक्षण में पुलिस थाना बनाड़ के थानाधिकारी लेखराज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तुरंत सूचना का सत्यापन किया और बिना समय गंवाए घटनास्थल की ओर रवाना हुई।
पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और तकनीकी व स्थानीय सूचनाओं के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की। कड़ी मशक्कत और त्वरित कार्रवाई के चलते पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को महज 6 घंटे के भीतर दस्तयाब कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान ओमप्रकाश पुत्र श्री घमंडीराम, जाति जाट, निवासी जाजीवाल खिचियां, पुलिस थाना बनाड़, जोधपुर पूर्व के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे गहन अनुसंधान किया जा रहा है, ताकि वारदात के पीछे के कारणों का खुलासा किया जा सके।
इस त्वरित कार्रवाई से पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी गंभीर घटना में पुलिस का समय पर पहुंचना और आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करना कानून-व्यवस्था की मजबूती को दर्शाता है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
Write a Response