अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामदगी की बडी कार्यवाही।

तस्करो ने पुलिस को चकमा देने के लिये अवैध मादक पदार्थ सप्लाई में एम्बुलेंस वाहन को लिया प्रयोग में लेकिन तु डाल-डाल मैं पात-पात की तर्ज पर आये पुलिस के शिंकजे में।

WhatsApp Image 2025-11-15 at 9.12.42 PM-DFBhNNCOSh.jpeg

[9:11 pm, 15/11/2025] Rajendra: तस्करो ने पुलिस को चकमा देने के लिये अवैध मादक पदार्थ सप्लाई में एम्बुलेंस वाहन को लिया प्रयोग में लेकिन तु डाल-डाल मैं पात-पात की तर्ज पर आये पुलिस के शिंकजे में।

02 मादक पदार्थ स्पलायर तस्करो को किया दस्तयाब।

दस्तयाबशुदा तस्करो के कब्जे से 303 किलो 945 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद।

बरामद किये गये अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रूपये।

अवैध मादक पदार्थ तस्करी में प्रयुक्त चोरित वाहन एम्बुलेंस मारूति ईको वेन को किया जब्त ।

श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय श्री ओमप्रकाश के आदेशानुसार, श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय जोधपुर पश्चिम श्री विनित कुमार बंसल के दिशा निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महोदय जोधपुर पश्चिम श्री रोशन मीणा के निकट सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त एवं सप्लाई के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान की कडी में तु डाल-डाल मैं पात-पात की तर्ज पर आज दिनांक 15.11.2025 को श्री श्यामसिंह सउनि प्रभारी सीएसटी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा पुलिस थाना लुणी हल्का क्षेत्र में उत्तेसर रोड पर सी.एस.टी व पुलिस थाना लुणी की संयुक्त कार्यवाही में एक एम्बुलेंस मारूति ईको वेन में सवार 02 डोडा पोस्त सप्लायरो को दस्तयाब कर कब्जे से लगभग 30 लाख रूपये कीमत के 303 किलो 945 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता प्राप्त की।आज दिनांक 15.11.2025 को श्री श्यामसिंह सउनि प्रभारी सी.एस.टी. को जरिये खास मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि श्रीराम एवं महेन्द्र निवासीगण धवा जोधपुर जो गोरधनराम निवासी शुभदण्ड जोधपुर के साथ मिलकर अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त की वृहद स्तर पर खरीद फरोख्त एवं सप्लाई का धंधा करते है। जो अभी एम्बुलेंसनुमा वाहन मारूति ईको वेन में सवार होकर पाली से रोहट होते हुए बीच के रास्तो से होकर धुंधाडा की तरफ आ रहे है। अगर तुरन्त नाकाबंदी की जावे तो भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद हो सकता है। जिस पर उक्त सूचना सी.एस.टी प्रभारी द्वारा थाना प्रभारी पुलिस थाना लुणी एवं उच्चाधिकारियों को दी जाकर कार्यवाही को अमल में लाने हेतु टीम सहित लुणी हल्का क्षेत्र के धुंधाडा के आस-पास उत्तेसर रोड पर पहुंचे जहां प्राप्त आसूचना एवं हुलिये के अनुसार 01 सफेद कलर की एम्बुलेंस मारूति ईको वेन आती दिखाई दी जिसे टीम द्वारा सतर्कता के साथ नाकाबंदी कर रूकवाकर घेराबंदी करते हुए जैर सवार 02 युवको को दस्तयाब किया एवं नाम पता पूछा तो अपना नाम कमशः श्रीराम उर्फ सिकिया पुत्र श्री देवाराम जाति विश्नोई उम्र 38 साल निवासी धवा पुलिस थाना झंवर जोधपुर पश्चिम एवं महेन्द्र पुत्र श्री श्रीराम जाति विश्नोई उम्र 25 साल निवासी हिरणो का टांका धवा पुलिस थाना झंवर जोधपुर पश्चिम होना बताया तत्पश्चात दस्तयाबशुदा व्यक्ति श्रीराम एवं महेन्द्र मय एम्बुलेंस वाहन की सघन तलाशी ली गई तो उपरोक्त के पास एम्बुलेंस वाहन में 15 काले कटटो में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त भरा हुआ मिला। जिसका कुल वजन 303 किलो 945 ग्राम होना पाया गया। इस संबंध में प्रारंभिक पूछताछ में उपरोक्त मादक पदार्थ गोरधन राम पुत्र श्री पेमाराम जाति जाट निवासी दक्षिणी ढाणी शुभदण्ड पुलिस थाना जोधपुर पश्चिम
[9:12 pm, 15/11/2025] Rajendra: के कहे अनुसार मंदसोर मध्यप्रदेश से चोरित वाहन एम्बुलेंस मारूति ईको वेन नम्बर जीजे गोरधन राम के लिये ही लाना बताया। जिसकी एवज में उपरोक्त जैर सवार को परिवह 25-25 हजार रूपये प्राप्त करना तय हुआ। जिस पर बाद दस्तयाबी व पूछताछ के पुलि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 एन.डी.पी.एस.एक्ट एवं 111(3), 31 340 (2) बीएनएस के तहत कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response