कायलना झील पर एक व्यक्ति का शव मिला
- Posted on 11 नवम्बर 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 16 Views
लड़का 18 से 20 साल की उम्र का था जिसका नाम कैलाश पटेल हैं
आज झील पर एक व्यक्ति का शव मिला कायलना लड़का 18 से 20 साल की उम्र का था जिसका नाम कैलाश पटेल हैं राजीव गांधी थाना पुलिस चौकी कायलाना झील से दिनेश सोडा का फोन आया तो गोताखोर पुलिस चौकी के इंचार्ज डूंगर सिंह और दिनेश सोडा भरत चौधरी ओम प्रकाश मूलाराम चेनाराम भरत मालवीय बंधु टीम तुरंत मौके पर पहुंच गए शव को पानी से बाहर निकाल और तलाशी की जब से एक फोन निकाल और एक कॉलेज की फीस का फोटो कॉपी मिली तो उसमें नाम मिला कैलाश पटेल नाम से मिला गोताखोर भारत चौधरी का कहना है कि पिछले 6 महीने से लगातार पूरी ध्यान रखते हैं पुलिस चौकी के स्टाफ मालवीय बंधु टीम के गोताखोर स्थानीय 24 घंटे ध्यान रखते हैं 6 महीने से आज फिर से एक झील में एक व्यक्ति मिला लगातार गोताखोर हुआ पुलिस के प्रयासों से 6 महीने में एक भी डूबने नहीं दिया जबकि 6 महीने में 14 लोगों को जीवित बचाया
Write a Response