2 पुलिया CHB जोधपुर में JCB ने दो पशुओं को कुचला, मशीन पर ‘जगदीश’ और मोबाइल नंबर लिखा; पुलिस, मीडिया और गौ रक्षक दल मौके पर पहुँचे

2 पुलिया CHB जोधपुर में JCB ने दो पशुओं को कुचल दिया। मशीन पर ‘जगदीश’ और मोबाइल नंबर लिखा मिला। पुलिस और गौ रक्षक दल मौके पर पहुँचे।

 

1000065735-kuuvUfKf54.jpg
2 पुलिया CHB जोधपुर में JCB ने दो पशुओं को कुचला। मशीन पर ‘जगदीश’ और मोबाइल नंबर लिखा दिखा। चालक कहाँ है, अभी साफ नहीं। पुलिस पूछताछ और जांच में जुटी।

2 पुलिया CHB जोधपुर में एक गंभीर घटना सामने आई, जहाँ सड़क किनारे मौजूद दो पशुओं को एक भारी JCB ने कुचल दिया। मौके से मिले visuals में JCB के बूम आर्म पर ‘जगदीश’ नाम और एक मोबाइल नंबर साफ दिखाई देता है।

● हादसे के तुरंत बाद चालक मौके से चला गया। चालक की पहचान और वह कहां गया, इसका अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस इसकी पुष्टि में लगी है और संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है।

● पीछे की नंबर प्लेट पर JCB का रजिस्ट्रेशन भी अंकित दिखा, जिससे पुलिस ने वाहन की पहचान कर ली है।

● पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और यह समझने की कोशिश कर रही है कि यह घटना लापरवाही से हुई या किसी और वजह से।

● घटना की सूचना मिलते ही गौ रक्षक दल, पुलिस, और मीडिया मौके पर पहुँचे।

● रिपोर्टर मनो‍ज उपाध्याय ने प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी जुटाई और पूरी स्थिति को कवर किया।

Author
Manoj Upadhyay
Manoj Upadhyay

Write a Response