फीमेल ऑर्थोपेडिक विभाग में, निरूपा पटवा ने भेट की फ़ाइले

शहर के सबसे पुराने महात्मा गांधी अस्पताल में आर आर सी डिपार्टमेंट में ऑर्थोपेडिक विभाग में फीमेल वार्ड के लिय सभी बेड के लिय फ़ाइल भेट की गई 

WhatsApp Image 2025-11-27 at 10.30.13 AM-IJ9s2cc6in.jpg

फीमेल ऑर्थोपेडिक विभाग में, निरूपा पटवा ने भेट की फ़ाइले 

शहर के सबसे पुराने महात्मा गांधी अस्पताल में आर आर सी डिपार्टमेंट में ऑर्थोपेडिक विभाग में फीमेल वार्ड के लिय सभी बेड के लिय फ़ाइल भेट की गई 
ऑपरेशन के बाद महिलाओं को वार्ड में बेड पर लाया जाता है उन की देखभाल करने के लिए फ़ाइल में सारे पेपर रखने के लिए भेट कीये गए , ग्रुप की सदस्य अनुसूया पवार का प्रमुख सहयोग रहा 

जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज अध्यक्ष निरूपा पटवा के नाम की प्रिंट करवा कर फ़ाइल भेट की गई 

महिलाओं में जागरूकता के लिय , हाइजीन के लिय सेनेटरी पैड के उपयोग , महिलाओं कि लिए अवेयरनेस वर्कशॉप आयोजित की गई 
जिसमे की महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया राजकीय योजनाओं से संबंधित वर्कशॉप आयोजित की गई , नियमों कि बारे में भी जानकारी दि गई ताकि महिलायें धोखाधड़ी की शिकार ना हो, 

जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज की वर्कशॉप में महिलाओं को ठीक होने के बाद रोजगार बनाने की कला के साथ कार्य के क्षेत्र के बारे में भी जानकारी दी गई 
अस्पताल के निरीक्षक फतेहसिंह भाटी ने बताया की इस समय इन फ़ाइल की बहुत आवश्यकता भी हे जो की पहली बार दिया गया 
अस्पताल की भोजन प्रभारी तेज कवर जोधा ने सभी आने वाली महिलाओं को धन्यवाद दिया 
सचिव तारा सोलंकी ने बताया की वर्कशॉप के साथ साथ कई जानकारियों से भी अवगत करवाया और लगभग पचास से ज़्यादा महिलाओं ने इस वर्कशॉप का लाभ लिया

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response