सोशल मिडीया पर कुख्यात बदमाश गैंगस्टर का महिमामण्डन

सोशल मिडीया पर कुख्यात बदमाश गैंगस्टर का महिमामण्डन करने व गैंगस्टर के नाम से जैकेट बेचने की रील बनाकर सोशल मिडीया पर समर्थन करने वाला युवक गिरफतार

WhatsApp Image 2025-11-27 at 10.08.56 PM-pTCtUri3yA.jpeg

> सोशल मिडीया पर कुख्यात बदमाश गैंगस्टर का महिमामण्डन करने व गैंगस्टर के नाम से जैकेट बेचने की रील बनाकर सोशल मिडीया पर समर्थन करने वाला युवक गिरफतार

श्रीमान ओमप्रकाश पुलिस आयुक्त, जोधपुर एवं श्री विनीत कुमार बंसल पुलिस उपायुक्त जोधपुर के आदेशानुसार श्रीमान रोशन मीणा आई.पी.एस अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम व श्रीमान रविन्द्र बोथरा एसीपी प्रतापनगर के निकट सुपरविजन में रविन्द्र पाल सिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना राजीव गांधी नगर के नेतृत्व में सोशल मिडीया पर कुख्यात गैंगस्टर के नाम से जैकेट बेचने का समर्थन करने व गैंगस्टर का सोशल मिडीया पर महिमामण्डन करने की रील बनाने को लेकर एक युवक को गिरफतार किया गया।

घटना: दिनांक 26.11.2025 को पुलिस थाना बोरानाड़ा जोधपुर पश्चिम द्वारा

कुख्यात बदमाश गैंगस्टर के नाम से जैकेट बेचने की कार्यवाही की जाकर दो युवको को गिरफतार किया गया था। उक्त कार्यवाही के विरोध में एवं सोशल मिडीया पर कुख्यात बदमाश गैंगस्टर का महिमामण्डन करने के मामले में आज एक रील सोशल मिडीया पर ईस्टाग्राम आईडी ss_tiger_5023 एवं sd_ss_tiger_29 से वायरल हुई। जिस पर थाना राजीव गांधी नगर जोधपुर पश्चिम द्वारा तुरंत कार्यवाही की गई व टीम द्वारा असूचना संकलन कर उक्त ईस्टाग्राम आईडी ss tiger 5023 एवं sd_ss_tiger 29 से कुख्यात बदमाश गैंगस्टर की रील बनाने वाले युवक की पहचान की जाकर सोशल मिडीया पर कुख्यात बदमाश गैंगस्टर के नाम से जैकेट बेचने की कार्यवाही का विरोध करने व बदमाश/गैंगस्टर का सोशल मिडीया पर महिमा मण्डन करने वाले युवक दिनेश देवासी पुत्र श्री मोडाराम देवासी जाति देवासी उम्र 22 वर्ष निवासी चावण्डा पुलिस थाना राजीव गांधी नगर जोधपुर पश्चिम को शान्ति भंग में गिरफतार किया गया। उक्त दिनेश देवासी के ईस्टाग्राम आईडी ss_tiger_5023 एवं sd_ss_tiger_29 पर करीब 18 हजार फालॉवर्स है। दिनेश देवासी के ईस्टाग्राम पर सोशल मिडीया इन्फलुएन्सर है।

आमजन से अपीलः आईन्दा इस प्रकार से सोशल मिडीया पर आपराधी/गैगंस्टर का महिमा मण्डन करने पर उसके विरूद्ध विधिसम्मत कार्यवाही की जायेगी।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response