पुलिस थाना महामन्दिर पुलिस टीम द्वारा भदवासिया सब्जी मण्डी में व्यापारी पर "जानलेवा हमला" करने के प्रकरण में त्वरित कार्यवाही......
- Posted on December 15, 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 30 Views
पुलिस थाना महामन्दिर पुलिस टीम द्वारा भदवासिया सब्जी मण्डी में व्यापारी पर "जानलेवा हमला" करने के प्रकरण में त्वरित कार्यवाही......जानलेवा हमला करने की गैंग के मुख्य आरोपी को भोपालगढ से किया गिरफ्तार वारदात मे प्रयुक्त एक प्लसर मोटरसाईकिल जब्त प्रकरण में जुर्म धारा 109 बीएनएस जोडी गयी।
पुलिस थाना महामन्दिर पुलिस टीम द्वारा भदवासिया सब्जी मण्डी में व्यापारी पर "जानलेवा हमला" करने के प्रकरण में त्वरित कार्यवाही जानलेवा हमला करने की गैंग के मुख्य आरोपी को भोपालगढ से किया गिरफ्तार वारदात मे प्रयुक्त एक प्लसर मोटरसाईकिल जब्त प्रकरण में जुर्म धारा 109 बीएनएस जोडी गयी।
घटना का विवरण दिनांक 14.12.2025 को पुलिस थाना महामन्दिर जोधपुर पूर्व पर
प्रार्थी ताराचंद पुत्र भंवरलाल जी जाति माली उम्र 55 वर्ष निवासी सोलंकियो का बास ग्राम पोस्ट चौखा पुलिस थाना राजीव गांधी नगर जोधपुर पश्चिम हाल दुकान नं ई-4 नई सब्जी मण्डी भदवासिया पुलिस थाना महामन्दिर जोधपुर पूर्व ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 14.12.2025 को समय सुबह के 11.30 बजे मेरा भाई तिलोक चंद पुत्र भंवरलाल जी परिहार दुकान नं सी-13 के सामने सब्जी विक पुलिस थाना महामन्दिर पुलिस टीम द्वारा भदवासिया सब्जी मण्डी में व्यापारी पर "जानलेवा हमला करने के प्रकरण में त्वरित कार्यवाही......
जानलेवा हमला करने की गैंग के मुख्य आरोपी को भोपालगढ से किया गिरफ्तार वारदात मे प्रयुक्त एक प्लसर मोटरसाईकिल जब्त प्रकरण में जुर्म धारा 109 बीएनएस जोड
प्रार्थी ताराचंद पुत्र भंवरलाल जी जाति माली उम्र 55 वर्ष निवासी सोलंकियो का बास ग्राम पोस्ट चौखा पुलिस थाना राजीव गांधी नगर जोधपुर पश्चिम हाल दुकान नं ई-4 नई सब्जी मण्डी भदवासिया पुलिस थाना महामन्दिर जोधपुर पूर्व ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 14.12.2025 को समय सुबह के 11.30 बजे मेरा भाई तिलोक चंद पुत्र भंवरलाल जी परिहार दुकान नं सी-13 के सामने सब्जी विक्रय का व्यापार कर रहा था। इतने में पीछे से अशोक, प्रकाश फोजी और इनके साथ एक अन्य ने एक राय होकर के तिलोक चंद परिहार को जान से मारने की नियत से हाथो में हथियार लोहे के सरिया एवं लोहे के पाईप से गाली गलौच करते हुए हमला किया। जिससे तिलोकचंद के सिर, पैर व शरीर के अन्य भागों पर गंभीर चोट आयी। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 501 दिनांक 14.12.2025 धारा 115(2), 126(2), 110, 3 (5) बीएनएस दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।घटना की गम्भीरता के मध्यन ओमप्रकाश (IPS), पुलिस आयुक्त महोदय पुलिस आयुक्तालय जोधपुर के नेतृत्व में मन पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व तथा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व के निकटतम सुपरविजन में एसीपी वृत पूर्व के निर्देशन में उक्त अवांछनीय घटित घटना की गम्भीरता को देखते हुए घटना का त्वरित खुलाशा करने हेतु अविलम्ब थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह निपु के नेतृत्व मे एक पुलिस टीम का गठन किया जाकर प्रभावी पर्यवेक्षण शुरू किया गया। गठित सुदा
Write a Response