बजरंग दल राष्ट्र की रक्षा का कवच
- Posted on 21 दिसम्बर 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 75 Views
जोधपुर । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से शहर व दक्षिण जिले का शौर्य पथ संचलन रविवार शाम सरदारपुरा के गांधी मैदान व हाउसिंग बोर्ड दशहरा मैदान से घोष के साथ निकला ।
जोधपुर । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की ओर से शहर व दक्षिण जिले का शौर्य पथ संचलन रविवार शाम सरदारपुरा के गांधी मैदान व हाउसिंग बोर्ड दशहरा मैदान से घोष के साथ निकला ।
जिला मंत्री तरुण सोतवाल ने बताया कि गांधी मैदान से निकला संचलन मुख्य मार्ग जालोरी गेट गोल बिल्डिंग होते हुए पुनः मैदान आकर विसर्जित हुआ ।
प्रखर वक्ता ओजस्वी संत रामविचार महाराज के सानिध्य में संचलन पूर्व हुए कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रांत संगठन मंत्री राजेश पटेल ने कहा कि बजरंग दल राष्ट्र की रक्षा के लिए कटिबद्ध हैं । आज बांग्लादेश में हिंदू की स्थिति देखे तो कितनी भयावह होती जा रही है । लेकिन ऐसी परिस्थिति भारत में नहीं बने उसके लिए युवा बजरंग दल में जुड़े । बांग्लादेश में एक हिंदू युवा दीपूदास को लटका कर मार मार जिंदा जला दिया जाता है और प्रशासन मूक दर्शक बना रहता है । ऐसे में हिंदू समाज को खुद की सुरक्षा का काम स्वयं करने की जरूरत है ।शक्ति के बिना कोई साथ नहीं देता है। शक्तिहीन समाज का कोई नहीं होता है ।
आज शहर में बढ़ती जेहादिक घटनाएं चिंता का विषय बनती जा रही है। लव जिहाद लैंड जिहाद से हिंदू समाज में भय का वातावरण बनाने की कोशिश की जा रही है । शहर की पहाड़ियों में बने संतों की तपो स्थली आश्रम , मठ मंदिरों पर लगातार कब्जो की कोशिश की जा रही है । जेहादी तत्व इस हरकतों से अब बाज आए वरना बजरंग दल का युवा ईट से ईट बजाने के लिए तैयार खड़ा है ।
कार्यक्रम में शामिल हुए संत रामविचार महाराज ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए आज युवाओं को जागना अति आवश्यक है नहीं तो हालत बंगाल जम्मू कश्मीर जैसे होकर बांग्लादेश जैसे होते भी समय नहीं लगेगा ।
इस अवसर पर बजरंग दल प्रांत संयोजक विक्रम परिहार सह संयोजक खरताराम चौधरी प्रांत उपाध्यक्ष मानाराम विश्नोई पंकज भंडारी सुरेंद्र प्रजापत रोहित चितारा प्रकाश कुमावत अरुण सिंघवी सहित पदाधिकारी सहयोग में लगे हुए थे ।
।। गाय, गंगा व बहनों की सुरक्षा ही बजरंग दल का उद्देश्य - दवे ।।
बजरंग दल दक्षिण की ओर से हाउसिंग बोर्ड दशहरा मैदान में हुए कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विहिप के पंडित राजेश दवे ने कहा कि युवा बजरंग दल से जुड़े और देश की रक्षा के साथ सनातन धर्म संस्कृति गाय गंगा व बहनों की रक्षा ही बजरंग दल का उद्देश्य है ।
कार्यक्रम में संत ज्ञानस्वरूपानंद सरस्वती महाराज का सानिध्य रहा।
मंच पर जिला अध्यक्ष प्रेमाराम सोलंकी जिला मंत्री विवेक महर्षि हिमांशु चांडक सहित पदाधिकारी का विशेष सहयोग रहा ।
Write a Response