अष्टानिका महोत्सव

  रत्नप्रभ क्रियाभवन संघ जोघपुर में चहुंमुखी जिनालय के 50वर्ष पूर्ण हुआ इस अवसर पर अष्टानिका महोत्सव का आयोजन रखा गया है|यह जिनालय की प्रतिष्ठा आ. सुशील सूरीश्वरजी म. सा.द्वारा कराई थी तथा कायम घ्वजा का लाभ श्री मान मोतिलाल सा पारख परिवार तथा मंदिर जी का पट उदघाटन  

WhatsApp Image 2025-11-23 at 10.28.19 PM-2iH2N90R7p.jpeg

रत्नप्रभ क्रियाभवन संघ जोघपुर में चहुंमुखी जिनालय के 50वर्ष पूर्ण हुआ इस अवसर पर अष्टानिका महोत्सव का आयोजन रखा गया है|यह जिनालय की प्रतिष्ठा आ. सुशील सूरीश्वरजी म. सा.द्वारा कराई थी तथा कायम घ्वजा का लाभ श्री मान मोतिलाल सा पारख परिवार तथा मंदिर जी का पट उदघाटन श्री राजकुमार जी जैन परिवार ने लिया  तथा अष्टानिका  मोहत्सव में निश्रा प्रदान रामचन्द्र सूरीश्वरजी समुदाय के गणिवर्य श्री विश्वरत्न विजय जी व गणिवर्य श्री रशमीरत्न विजय जी म. सा. ठाणा 14 व साघ्वी म. ठाणा 18 पघारेगें तथा 23 से 30 तक अनुष्ठान होगें तथा महिला मंडल द्वारा पुजा व बहार से विधिकार, संगीतकार व महेश भंडारी पार्टी तथा 29 को भव्य वरघोडा व पट उदघाटन तथा  सुबह नवकारसी व स्मीवात्सलय रखा गया है 30 को 10:15 पर घ्वजा व शांति स्नात्र पुजा व स्वामीवात्सल्य रखा गया है| तथा 50 साल पूर्व आ. प्रतिष्ठा शिरोमणि सुशील सूरीश्वरजी म. की प्रेरणा से श्रेष्ठीवर्य श्री मान राजकुमार सा जैन परिवार ने नूतन  जिनालय मंदिर का पट उदघाटन का लाभ लिया था  उस यादगार को साकार करने के लिए श्री मान चिप संजय सा- रेनु जी जैन परिवार ने अष्टानिका महोत्सव भव्य अनुष्ठान के साथ मनाने की भावना रखी तथा लाभार्थी परिवार की भावना को ध्यान में रखते हुए रत्नप्रभ क्रिया संघ में तैयारी जोरदार की जा रही तथा  बहार से संगीतकार विघीकार पघारेगें सकल संघ को महोत्सव में पघारने  की विनती की गई है 

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response