स्काउट गाइड लखनऊ जंबूरी हेतु राजस्थान का दल विशेष ट्रेन से रवाना

 भारत स्काउट गाइड की 19 वीं डायमंड जुबली जंबूरी लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड पर 23 से 29 नवंबर 2025 तक आयोजित हो रही है 

WhatsApp Image 2025-11-21 at 6.19.27 PM-bDlBb5RL6m.jpeg

जयपुर। 21 नवंबर 25 , भारत स्काउट गाइड की 19 वीं डायमंड जुबली जंबूरी लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड पर 23 से 29 नवंबर 2025 तक आयोजित हो रही है ! इसका आगाज 24 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी करेंगे  भारत के 30000 से अधिक युवा युवतियों तथा विदेश से आने वाले 10 दशो के 3000 संभागी भाग लेंगे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बार संभाग्यों के भोजन व जलपान हेतु विशेष आर्थिक सहयोग के रूप में 140 रुपए प्रति संभागी अनुदान राशि घोषित की है तथा वहां की सारी व्यवस्थाएं उत्तर प्रदेश सरकार कर रही है। 
 जोधपुर मंडल के दलाधिपति डॉ बी एल जाखड़ ने बताया कि राजस्थान का 1700 सदस्यों का दल विशेष रेलगाड़ी से 21 नवंबर को शाम रवाना हुआ जिसे राज्य सचिव डॉ पीसी जैन, रेलवे स्काउट्स के चीफ कमिश्नर शशि किरण राज्य मुख्यालय कमिश्नर अखिल शुक्ला, प्रो. ममता शर्मा, डॉ बी एल जाखड़ व सभी मंडल के दलाधिपतियों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दल के चारों ही कंपोनेंट्स में राज्य संगठन आयुक्त स्काउट पूरन सिंह शेखावत , राज्य संगठन आयुक्त गाइड सुयश लोढ़ा , राज्य प्रशिक्षण आयुक्त बन्ना लाल , सहायक राज्य संगठन आयुक्त छतर सिंह पीडीयार, गतिविधि प्रभारी योगेंद्र सिंह राठौड़ स्टेट बैंड के निदेशक आलोक शर्मा सोजत , गाइड दलाधिपति डिंपल दवे, उदाराम बिश्नोई, कृतिका पाराशर,  विशनसिंह प्रजापति स्काउट मास्टर, पत्रिका उपसंपादक नीरज शर्मा सहित राज्य स्तरीय पदाधिकारी की अगुवाई में भारत माता , वंदेमातरम जय घोष के साथ खातीपुरा रेलवे स्टेशन से राज्य दल ने युवाओं के इस महासंगम में भाग लेने हेतु प्रस्थान किया। खाटूश्याम ट्रस्ट से बरवाला परिवार ने सभी यात्रियों के सायंकालीन प्रसाद की व्यवस्था की।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response