जीनगर समाज अधिकारी कर्मचारी संघ जोधपुर की ओर से पेंशनर्स हेतु जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) सहायता शिविर का आयोजन
- Posted on 5 नवम्बर 2025
- टॉप न्यूज़
- By Rajendra Harsh
- 37 Views
राज्य सरकार के अधीन सेवानिवृत्त जोधपुर जिले के समस्त जीनगर समाज एवं अन्य पेंशनर्स के पेंशन प्रयोजनार्थ जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) सुविधा के लिए गरबा पार्क प्रताप नगर जोधपुर में संघ द्वारा श्री अमृत लाल चितारा के नेतृत्व में विशेष सहायता शिविर (कैंप) का आयोजन किया गया ।
जीनगर समाज अधिकारी कर्मचारी संघ जोधपुर की ओर से पेंशनर्स हेतु जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) सहायता शिविर का आयोजन
राज्य सरकार के अधीन सेवानिवृत्त जोधपुर जिले के समस्त जीनगर समाज एवं अन्य पेंशनर्स के पेंशन प्रयोजनार्थ जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) सुविधा के लिए गरबा पार्क प्रताप नगर जोधपुर में संघ द्वारा श्री अमृत लाल चितारा के नेतृत्व में विशेष सहायता शिविर (कैंप) का आयोजन किया गया । शिविर में 38 पेंशनर्स के जीवित प्रमाण पत्र जारी कर सत्यापन किया गया । संघ के अध्यक्ष डॉ. प्रकाश पंवार ने बताया कि इस कार्य में महासचिव जुगल किशोर सोनगरा कोषाध्यक्ष गिरीश चौहान जानकीदास चौहान कमलराज सोनगरा प्रमोद सोनगरा दिनेश चितारा इंद्रा सोलंकी जैसाराम जीनगर ओ पी बोराणा लादूराम सोनगरा भागवती लाल भागवंती देवी चौहान सुंदरलाल पूनम चंद डाबी दयानंद सांखला रामेश्वर लाल चौहान गोरी शंकर सोनगरा ओमप्रकाश आसेरी पार्षद भरत आसेरी प्रदीप पंवार मदनलाल पंवार तारा चंद सोलंकी रूपचंद मनोहरी देवी राधा बाई इमरती बाई हेमराज चितारा राधेश्याम रमेश चितारा बस्तीराम जी नाथूराम गहलोत अमृत लाल खत्री ताराचंद बाबूलाल सहित कई संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थिति रहे एवं प्रमाण पत्र बनवाने में आवश्यक सहयोग प्रदान किया ।
Write a Response