"नशा मुक्त भारत" अभियान के तहत् विधिक जागरूकता शिविर व केन्द्रीय कार जोधपुर का औचक निरीक्षण

जोधपुर, माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार एवं श्रीमान् अजय . जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), जोधपुर महानगर के निर्देशाधीन श्री राकेश र - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर द्वारा आज दिनांक 10.11.2025 को "नशा मुक्त ान के तहत् इस प्राधिकरण के क्षेत्राधीन राजकीय महात्मा गांधी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, जालोर र में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

 


"नशा मुक्त भारत" अभियान के तहत् विधिक जागरूकता शिविर व केन्द्रीय कार जोधपुर का औचक निरीक्षण

जोधपुर, माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार एवं श्रीमान् अजय . जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), जोधपुर महानगर के निर्देशाधीन श्री राकेश र - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर द्वारा आज दिनांक 10.11.2025 को "नशा मुक्त ान के तहत् इस प्राधिकरण के क्षेत्राधीन राजकीय महात्मा गांधी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, जालोर र में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में उपस्थित उक्त विद्यालय की छात्राओं को संबोधित करते हुए श्रीमान् सचिव महोदया ने दूर रहकर उत्तम तथा स्वस्थ जीवन जीने की सीखे दी तथा नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। स विधिक सेवा प्राधिकरण का परिचय देते विधिक सेवा प्राधिकरण की जन कल्याणकारी योजनाएं यथा-र स्कीम, राष्ट्रीय लोक अदालत, मध्यस्थता, लीगल एड फिडेंस काउंसिल सिस्टम व नालसा हेल्पलाइन के बारे भी जानकारी दी।

उक्त शिविर में समर्पण मारवाड़ सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्री कपिल अरोड़ा एवं महिला मोर्चा विजय लक्ष्मी अरोड़ा तथा विद्यालय प्रिंसीपल श्रीमती चन्द्रा नायक का विशेष सहयोग रहा।

साथ ही माननीय रालसा, जयपुर के निर्देशानुसार श्रीमचान् अजय शर्मा, अध्यक्ष, जिला विधिक करण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), जोधपुर महानगर के निर्देशाधीन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ज बगर के सचिव श्री राकेश रामावत तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर जिला के सचिव डॉ. मनीष आज दिनांक 10-11-2025 को केन्द्रीय कारागृह, जोधपुर का औचक निरीक्षण किया। वक्त निरीक्षण गृह के जेलर एवं अन्य कारागृह के कर्मचारीगण, एलएडीसी के अधिवक्तागण एवं पीएलवी उपस्थित रहे।

श्रीमान् सचिव महोदय ने निरीक्षण के दौरान केंद्रीय कारागृह में निरुद्ध बंदियों को उपलब्ध करवाये जाने - की गुणवत्ता, उनके स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधा सहित अन्य समस्त आधारभूत सुविधाओं की जांच प ब्दौराने निरीक्षण बंदियों को उनके प्रकरणों की वर्तमान स्थिति से अवगत करवाया गया तथा बंदियों द्वारा समस्याओं के निराकरण बाबत् आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये।

इसी के साथ केन्द्रीय कारागृह, जोधपुर में विधिक जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया। शि चत बंदियों को उनके अधिकारों, निःशुल्क विधिक सहायता सहित विभिन्न विधिक

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response