जोधपुर से सूरत जाने वाली जैन ट्रेवल्स की एक बस में पुलिस थाना भगत की कोठी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 कार्टून अवैध शराब बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई की जानकारी थानाधिकारी राजीव भादू ने दी।
थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि पुलिस को अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने जोधपुर से सूरत जाने वाली जैन ट्रेवल्स की बस को रोका और सघन तलाशी ली। तलाशी के दौरान बस के अंदर रखे सामान में से 15 कार्टून अवैध शराब बरामद की गई। शराब को परिवहन नियमों का उल्लंघन करते हुए ले जाया जा रहा था।
पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान महेंद्र पुत्र भेपाराम बिश्नोई, उम्र 23 वर्ष, निवासी गोरों की ढाणी फिंच, पुलिस थाना लूणी, जोधपुर तथा वीरेंद्र पुत्र भंवरलाल, जाति सरगरा, उम्र 36 वर्ष, निवासी मधुबन हाउसिंग बोर्ड, पुलिस थाना भगत की कोठी, जोधपुर के रूप में हुई है।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी अवैध शराब को एक राज्य से दूसरे राज्य में तस्करी के उद्देश्य से ले जा रहे थे। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि शराब कहां से लाई गई थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
पुलिस ने अवैध शराब को जब्त कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। थानाधिकारी ने बताया कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई के बाद पुलिस की सक्रियता की सराहना की जा रही है। वहीं, पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि यदि उन्हें अवैध गतिविधियों की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
Write a Response