जॉयन्ट्स ग्रुप ऑफ जोधपुर द्वारा दीपावली स्नेह मिलन,

जॉयन्ट्स ग्रुप ऑफ जोधपुर द्वारा दीपावली स्नेह मिलन, अन्नकूट महाप्रसादी, हरे कृष्णा कीर्तन एवं कार्यकर्ताओं तथा भामाशाह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में श्रीमान आनंद भाटी (मुख्य अतिथि) एवं श्री महेश मेहता (विशिष्ट अतिथि) के रूप में उपस्थित रहे।

 

WhatsApp Image 2025-11-19 at 9.55.17 PM-vSaPEXKyWb.jpg

जॉयन्ट्स ग्रुप ऑफ जोधपुर द्वारा दीपावली स्नेह मिलन, अन्नकूट महाप्रसादी, हरे कृष्णा कीर्तन एवं कार्यकर्ताओं तथा भामाशाह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में श्रीमान आनंद भाटी (मुख्य अतिथि) एवं श्री महेश मेहता (विशिष्ट अतिथि) के रूप में उपस्थित रहे।

एम.एस.एम.ई. जानकारी सत्र जिला उ‌द्योग केंद्र से श्री जीतराम चौधरी, श्री सौरभ चोपड़ा, सुश्री प्रियंका चोपड़ा एवं श्री जगदीश जांगिड़ ने एम.एस.एम.ई. से संबंधित सरकारी योजनाओं, सुविधाओं एवं सब्सिडियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की, जिससे सभी सदस्य लाभान्वित हुए। ग्रुप द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।

शाम का कार्यक्रम - महाप्रसादी शनि मंदिर में आयोजित की गई। हरे कृष्णा कीर्तन हरे कृष्णा मंदिर के संतों द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसे सुनकर सभी सदस्य भाव-विभोर हो उठे। इसके बाद अन्नकूट महाआरती सम्पन्न हुई और उसके पश्चात सम्मान समारोह आरंभ हुआ। जिसमें कार्यकर्ताओं का सम्मान कृष्णा राज जी मेहता, कमल जी सोनी, प्रवीण जी जैन, मनोज जी जैन, योगेश जी खंडेलवाल, शंकर जी सोलंकी, हेमन्त जी लोढ़ा, चंचल जी पवार, श्याम जी भाटी, सुनील जी वैष्णव, कमल जी जैन, प्रवीण खंडेलवाल, लक्ष्मीमल जी मेहता, कैलाश जी परिहार, रमेश जी सेठिया, संजय जी भाटी, राकेश जी भाटी, रोहित जी मिश्रा, कमल जी भाटी, हुकुमाराम प्रजापत, आनंद जी मूंदड़ा, कैलाश जी मालपानी, सुरेश जी परिहार, घनश्याम जी पवार, श्याम जी भाटी, अंजना जी परिहार, रामेन्द्र कुमार जी पटवा, सुनील जी मेहता, जगरूप जी भंडारी, दिनेश जी भाटी, अमर सिंह जी लोढ़ा, और भामाशाहों का सम्मान श्याम सुन्दर जी सोनी, किशन गोपाल जी गुर्जर, प्रवीण जी चोरडिया, कुलवंत जी छाजेड़, चेतन जी लाखोटिया, राजेंद्र जी परिहार, लकी जी बुधवानी, महेश जी शारदा, दाऊलाल जी प्रजापत, ओम जी
चौधरी, किशोर जी जांगिड़, सुनील जी सिंघवी, प्रवीण जी गौड़, कन्हियालाल जी गुप्ता, मुकेश जी अग्रवाल, चंवरलाल जी भाटी, पदम सिंह जी राजपुरोहित, आकाश जी मेहता, राहुल जी धारीवाल, बाबू जी राजवानी, जयश्री जी खंडेलवाल, प्रमोद जी गुप्ता, अरुण जी गर्ग, अरविन्द जी सुराणा। उपरोक्त सभी का बहुमान अध्यक्ष, सचिव, मुख्य अतिथि तथा मार्गदर्शक अमर सिंह जी लोढ़ा द्वारा किया गया।

प्रशासनिक निदेशक श्री हेमंत लोढ़ा ने बताया कि सत्र 2026 के लिए चयन समिति द्वारा श्री प्रदीप खंडेलवाल को पुनः जॉयन्ट्स ग्रुप ऑफ जोधपुर का अध्यक्ष चयनित किया गया। सभी सदस्यों ने अध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

मुख्य अतिथि श्री आनंद भाटी ने अपने उ‌द्बोधन में जॉयन्ट्स ग्रुप ऑफ जोधपुर द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की और कहा कि जब भी संस्था को उनकी आवश्यकता होगी, वे सदैव समर्थन के लिए तत्पर रहेंगे।

अंत में, प्रशासनिक निदेशक हेमंत लोढ़ा जी ने सभी सदस्यों एवं अतिथियों का कार्यक्रम में पधारने पर धन्यवाद व्यक्त किया। तथा सभी सदस्य स्नेहमिलन के भोज में सम्मिलित हुए।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response