युवा संबल मेला-2026

जोधपुर, 7 जनवरी।माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशों की अनुपालना में जोधपुर जिले के युवाओं को स्वरोजगार, निजी रोजगार एवं प्रशिक्षुता (Apprenticeship) के अवसरों से जोड़ने के उद्देश्य से आगामी 12 जनवरी 2026 को जिला स्तरीय ‘युवा संबल मेला’ का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह मेला राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान 


जोधपुर, 7 जनवरी।माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशों की अनुपालना में जोधपुर जिले के युवाओं को स्वरोजगार, निजी रोजगार एवं प्रशिक्षुता (Apprenticeship) के अवसरों से जोड़ने के उद्देश्य से आगामी 12 जनवरी 2026 को जिला स्तरीय ‘युवा संबल मेला’ का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह मेला राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), सरस डेयरी के पास, हैवी इंडस्ट्रियल एरिया में प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक आयोजित होगा।मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद  आशीष कुमार मिश्रा द्वारा जारी आदेशानुसार इस मेले में राज्य सरकार के विभिन्न प्रयासों जैसे ‘रोजगार दिवस’, ‘रोजगार मेला’ एवं ‘प्रशिक्षुता मेला’ को एक ही मंच पर एकीकृत किया गया है, ताकि युवाओं को विभिन्न योजनाओं का लाभ एक स्थान पर उपलब्ध कराया जा सके।13 प्रमुख योजनाओं से मिलेगा युवाओं को सीधा लाभ
इस भव्य आयोजन के दौरान युवाओं को स्वरोजगार, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण से जुड़ी 13 महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी एवं लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे। इनमें दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (DDU-GKY), राष्ट्रीय शिक्षुता संवर्धन योजना (NAPS) एवं प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) प्रमुख हैं।ऋण, सब्सिडी और उद्यमिता से जुड़ी योजनाओं की जानकारी
वित्तीय सहायता एवं उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से मेले में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY), पीएम स्वनिधि (PMSVANidhi), प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP), विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना (VYUPY) तथा डॉ. भीमराव अंबेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना (BRUPY) के अंतर्गत ऋण एवं सब्सिडी से संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी।कल्याणकारी योजनाओं से युवाओं को मिलेगा संबल
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री युवा संबल योजना (MMYSY), पीएम विश्वकर्मा, आरएसएलडीसी ‘सक्षम’ (SAKSHM), आरसेटी (RSETI) तथा निर्माण श्रमिकों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से युवाओं को संबल प्रदान कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।मेले में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय पोर्टल rajemployment.rajasthan.gov.in पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। साथ ही आयोजन स्थल पर भी अभ्यर्थियों के लिए मार्गदर्शन एवं ऑन-स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।नियोजकों से सीधा संवाद और मौके पर चयन
मेले के दौरान स्थानीय एवं अन्य राज्यों के नियोजकों द्वारा उपलब्ध रिक्तियों की जानकारी दी जाएगी तथा चयनित अभ्यर्थियों को मौके पर ही ऑफर लेटर प्रदान किए जाएंगे, जिससे युवाओं को त्वरित रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें।युवा संबल मेले के सफल एवं सुचारु संचालन के लिए  एस.एल. पालीवाल (संयुक्त निदेशक, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र) तथा श्री आनंद कुमार सुथार (उपनिदेशक, रोजगार विभाग) को संयुक्त रूप से नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।आयोजन स्थल पर अभ्यर्थियों एवं आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा टीम, एम्बुलेंस, पेयजल, वाई-फाई एवं साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है। जिला प्रशासन ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए मेले का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि अधिक से अधिक युवा इस अवसर का लाभ उठा सकें।

 

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response