राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ जिला शाखा जोधपुर
- Posted on 17 नवम्बर 2025
- (राजनीति)
- By Rajendra Harsh
- 14 Views
राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ जिला शाखा जोधपुर के द्वारा प्रदेश नेता शम्भूसिंह मेड़तिया व संतोकसिंह सिनली के नेतृत्व में बीएलओ कि समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर जोधपुर को सौंपा ज्ञापन दिया।
राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ जिला शाखा जोधपुर के द्वारा प्रदेश नेता शम्भूसिंह मेड़तिया व संतोकसिंह सिनली के नेतृत्व में बीएलओ कि समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर जोधपुर को सौंपा ज्ञापन दिया।
संघ के जिला मंत्री विक्रमसिंह बांवरला ने बताया कि
SIR (Special Intensive Revision) “विशेष गहन पुनरीक्षण” कार्य में लगे कर्मचारियों हेतु भयमुक्त तथा दबाव-रहित कार्य वातावरण उपलब्ध हो।
निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित SIR (Special Intensive Revision) “विशेष गहन पुनरीक्षण” कार्यक्रम में लोकतंत्र की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी—बीएलओ एवं सहायक बीएलओ सहित हज़ारों कर्मचारी—ईमानदारी, निष्ठा और पारदर्शिता के साथ दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।
परंतु, वर्तमान परिस्थितियों में अत्यधिक कार्यदबाव, सीमित समय, संसाधनों की कमी तथा लगातार लक्ष्यपूर्ति के लिए हो रहे मानसिक दबाव के कारण कर्मचारियों को मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है। कार्यस्थल का वातावरण तनावपूर्ण हो चुका है, जिससे कार्य की गुणवत्ता तथा कर्मचारियों का मनोबल प्रभावित हो रहा है।
उक्त दबावपूर्ण परिस्थितियों ने इतना गंभीर रूप ले लिया कि जयपुर जिले में कार्यरत बीएलओ स्वर्गीय मुकेश कुमार जांगिड़ का दुर्भाग्यपूर्ण निधन हो गया, जो अत्यधिक मानसिक दबाव का दुष्प्रभाव माना जा रहा है। संगठन ने मृतक मुकेश कुमार को मोमबत्ती जलाकर उनकी आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि अर्पित की। निम्न मांगों का ज्ञापन सौंपा।
1. बीएलओ एवं सहायक बीएलओ के लिए भयमुक्त, सम्मानजनक एवं दबाव-रहित वातावरण सुनिश्चित किया जाए।
2. लक्ष्य पूर्ण कराने के नाम पर अनावश्यक दबाव व मानसिक उत्पीड़न की रोकथाम हेतु स्पष्ट निर्देश जारी किए जाएं।
3. कार्य की प्रकृति को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त समय, मानव संसाधन तथा सहयोग उपलब्ध कराया जाए।
4. क्षेत्रीय स्तर पर अधिकारियों का व्यवहार सहयोगात्मक एवं संवेदनशील बनाया जाए।
5. बीएलओ/सहायक बीएलओ के लिए हेल्पलाइन/समन्वय तंत्र उपलब्ध करवाया जाए, जिससे वे कार्य से संबंधित समस्याएँ बिना भय व्यक्त कर सकें। ज्ञापन के दौरान नटवरसिंह खारिया, मनोहरसिंह,आनंद सिंह आदि उपस्थित थे
Write a Response