पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2026..
- Posted on 24 दिसम्बर 2025
- सामान्य समाचार
- By Rajendra Harsh
- 25 Views
लघु उद्योग भारती जोधपुर प्रान्त, जिला प्रशासन, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र जोधपुर एवं उद्यम प्रोत्साहन संस्थान प्रोत्साहन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले पश्चिमी हस्तशिल्प उत्सव 2026 का बुधवार को शुभारंभ होगा। 25 दिसंबर से 04 जनवरी तक शहर के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।
पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2026..
दिनांक 25 दिसंबर से रामलीला मैदान
में शुरू होगा 35 वां पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प मेला मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को करेंगे मेले में शिरकत
25 दिसंबर से 04 जनवरी तक आयोजित होगा मेला
प्रतिदिन होगी बिजनेस सेमिनार, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं
लघु उद्योग भारती जोधपुर प्रान्त, जिला प्रशासन, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र जोधपुर एवं उद्यम प्रोत्साहन संस्थान प्रोत्साहन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले पश्चिमी हस्तशिल्प उत्सव 2026 का बुधवार को शुभारंभ होगा। 25 दिसंबर से 04 जनवरी तक शहर के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर आधारित यह उत्सव अपने मे अनेक खूबियां लिये हुए होगा। मेले के दौरान बीएसएफ, आर्मी और एयरफोर्स की ओर से की जारी भर्ती प्रक्रियाओं के संबंध में जानकारी दी जाएगी साथ ही उनके द्वारा की जारी गतिविधियों के संबंध में युवाओं को बताया जाएगा।
मेले में 800 से अधिक स्टॉल्स के लिए बनाए गए 15 डोम
पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2026 में कुल 15 अलग-अलग डोम बनाए गए हैं और लगभग 800 से अधिक स्टॉल्स तैयार की गई है। मेले में अलग-अलग साइज की स्टॉल्स तैयार की गई है। लघु उद्योग भारती के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा ने बताया कि इस बार मेले में मजबूत और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है। मेले में प्रत्येक दिन दोपहर में अलग-अलग विषयों पर सेमीनार आयोजित किए जाएंगे, वहीं प्रतिदिन शाम को आमजन के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मेले की करीब 220 स्टॉल्स केंद्रीय और केंद्र और प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों के लिए आरक्षित की गई है।
Write a Response