अज्ञात युवक एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर निकाल रहे हैं ग्राहकों के फंसे हुए रुपएअज्ञात युवक एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर निकाल रहे हैं ग्राहकों के फंसे हुए रुपए

जोधपुर में एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर ग्राहकों के फंसे हुए रुपए निकालने का मामला सामने आया है। पंजाब नेशनल बैंक, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड शाखा के प्रबंधक अभिनंदन जैन लुणावत ने प्रतापनगर थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।


जोधपुर में एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर ग्राहकों के फंसे हुए रुपए निकालने का मामला सामने आया है। पंजाब नेशनल बैंक, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड शाखा के प्रबंधक अभिनंदन जैन लुणावत ने प्रतापनगर थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

रिपोर्ट के अनुसार, बैंक के ग्राहक नवीन मेहरा ने 25 सितम्बर की रात करीब 10 बजे एटीएम से ₹7000 की राशि निकासी का प्रयास किया था। राशि उनके खाते से डेबिट तो हो गई, लेकिन एटीएम मशीन से रुपए नहीं निकले। इस पर ग्राहक ने बैंक को शिकायत दी।

बैंक प्रबंधन द्वारा एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर चौंकाने वाला खुलासा हुआ। फुटेज में दो अज्ञात युवक एटीएम में आते हुए नजर आए, जिन्होंने मशीन के साथ छेड़छाड़ कर उस पर कोई उपकरण लगाया। कुछ समय बाद वही दोनों युवक फिर रात में दो बार एटीएम पर लौटे और लगाए गए उपकरण की मदद से ग्राहक नवीन के फंसे हुए ₹7000 निकाल लिए।

शाखा प्रबंधक ने मामले की जानकारी प्रतापनगर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 305(क) और 331(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अब एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है। साथ ही, लोगों को एटीएम पर सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने की सलाह दी गई है।

Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response