वाछित आरोपी को किया गिरफ्तार ।

पुलिस थाना चौ.हा. बोर्ड द्वारा बैग छीनने की वारदात मे वाछित आरोपी फरदीन खान को किया गिरफ्तार

WhatsApp Image 2026-01-13 at 7.17.24 PM-PwjDyZ05R5.jpeg

जोधपुर। पुलिस थाना चौहाबोर्ड द्वारा बैग छीनने की वारदात में वांछित आरोपी फरदीन खान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। इससे पूर्व प्रकरण में मुख्य आरोपी आसीफ को गिरफ्तार किया जा चुका था। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय छीना-झपटी गिरोह पर प्रभावी अंकुश लगा है।

पुलिस आयुक्त जोधपुर ओमप्रकाश (IPS) एवं पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम  विनीत कुमार बंसल (IPS) के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त  रोशन मीणा (IPS) तथा सहायक पुलिस आयुक्त वृत्त प्रतापनगर रविन्द्र बोथरा (RPS) के सुपरविजन में थाना चौहाबोर्ड के थानाधिकारी ईश्वरचन्द्र पारीक (नि.पु.) के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने छीना-झपटी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की।

घटना के संबंध में प्रार्थिया सोनू बंसल पत्नी संतोष कुमार, निवासी उम्मेद चौक, थाना सदर कोतवाली, जोधपुर पूर्व ने 09 जनवरी 2026 को रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया गया कि 07 जनवरी 2026 को शाम करीब 5.45 बजे वह अपनी स्कूटी से अणदाराम चौराहे के पास से वैशाली एवेन्यू की ओर जा रही थीं। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उनकी स्कूटी के आगे रखा पर्स छीन लिया और तेज रफ्तार में फरार हो गए। पर्स में मोबाइल फोन, नकदी और निजी सामान था।

प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। मानवीय सूचना संकलन, संदिग्धों पर निगरानी और तकनीकी संसाधनों के आधार पर पहले मुख्य आरोपी आसीफ पुत्र  खलील, निवासी राजीव गांधी कॉलोनी, थाना देवनगर को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद प्रकरण में शामिल वांछित आरोपी फरदीन खान पुत्र  अयुब खान, उम्र 23 वर्ष, निवासी सकीना कॉलोनी, गीता भवन के पीछे, थाना प्रतापनगर सदर, जोधपुर को शहर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपी फरदीन खान ने तीन मोबाइल फोन चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में गहन अनुसंधान जारी है। पुलिस की इस कार्रवाई से आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।

 
 
0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response