नकबजनी / चोरी की फिराक में घुमते आरोपी गिरफ्तार।

नकबजनी / चोरी की फिराक में घुमते आरोपी गिरफ्तार।पुलिस थाना विवेक विहार हल्का क्षेत्र में वारदात की बना रहे थे योजना।

WhatsApp Image 2025-11-19 at 8.37.33 PM-CfX7JETWaa.jpg

नकबजनी / चोरी की फिराक में घुमते आरोपी गिरफ्तार।

पुलिस थाना विवेक विहार हल्का क्षेत्र में वारदात की बना रहे थे योजना।

रात्री गश्त में लगे जाब्ते की सजगता से पकडे गये आरोपीगण।

संगठित अपराध के विरूद्ध विवेक विहार थाना की तीसरी बडी कार्यवाही।

श्रीमान पुलिस आयुक्त जोधपुर श्री ओमप्रकाश एवं श्रीमान पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम श्री विनित कुमार बंसल के निर्देशन में प्रभावी रात्रि गश्त एवं निरन्तर सदिग्धदान की सघन चैकिंग व तलाशी के निर्देर्शो की पालना में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम श्री रोशन मीणा, व सहायक पुलिस आयुक्त वृत बोरानाडा श्री आनन्दसिंह राजपुरोहित, के सुपरविजन में पुलिस थाना विवेक विहार थानाधिकारी दिलीप खदाव निपु के नेतृत्व में रात्रि गश्त हेतु विशेष कार्ययोजना बनायी गयी।पुलिस कार्यवाहीः- दिनांक 18.11.2025 को श्री ओमप्रकाश सउनि मय जाब्ता द्वारा गश्त के दौरानइडियन ऑयल आवासीय कॉलोनी जोधपुर पाली रोड पर एक टेक्सी नम्बर आरजे 19 पीबी 3207 में एक लडका व तीन महिलाएं रात्री के समय चोरी की फिराक में घुमते हुए पाये जाने पर टेक्सी को यथा स्थिति में रोककर उक्त चारो के राजकॉप ऐप से फोटो मिलान करने पर अलग अलग थानो में चोरी के प्रकरण पंजिबद्ध होना पाये गए। जिनको इतनी रात्री में टेक्सी में बैठकर चोरी नकबजनी करने के संबंध में वार्तालाप करने बाबत पूछा तो चारो ने विवेक विहार स्थित किसी दुकान या मकान को निशाना बनाकर उसके अन्दर चोरी करने का प्लान बनाना बताया। उक्त शक्सान व टेक्सी की तलाशी लेने पर टेक्सी के अन्दर पानी की मोटर टेक्समो कम्पनी की मिली जिसके सम्बध में उक्त शक्सान से पूछते पर बताया कि हमने यह पानी की मोटर विवेक विहार के अन्दर एक निर्माणाधीन मकान से चोरी की है। एवं पुन अन्य वारदात की फिराक हेतु योजना बनाते पाये जाने पर उक्त पानी की मोटर व वारदात में प्रयुक्त वाहन सवारी टैक्सी को जब्त किया जाकर मुल्जिमान गिरफ्तार किया गया। उक्त मुल्जिमान के विरूद्ध संगठित अपराध एवं चोरी की धाराओं में प्रकरण संख्या 247/2025 धारा 303 (2), 313,112 (2) बीएनएस में दर्ज किया गया। मुल्जिमानो से विस्तृत पूछताछ एवं प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response