RIICO कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्य को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश

पाली। जिले के रोहट उपखंड क्षेत्र के निंबली गांव में RIICO कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्य को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी द्वारा दलित समाज सहित सर्व समाज के पूर्वजों की समाधियों को जबरन खोदा जा रहा है, जिससे गांव में तनावपूर्ण माहौल बन गया है।

 

WhatsApp Image 2026-01-09 at 2.04.03 PM (1) (1)-HiMMf9mw8k.jpg

पाली। जिले के रोहट उपखंड क्षेत्र के निंबली गांव में RIICO कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्य को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी द्वारा दलित समाज सहित सर्व समाज के पूर्वजों की समाधियों को जबरन खोदा जा रहा है, जिससे गांव में तनावपूर्ण माहौल बन गया है।

इस गंभीर मुद्दे को लेकर निंबली गांव के सर्व समाज एवं सभी ग्रामवासियों ने एकजुट होकर रोहट उपखंड अधिकारी (SDM) को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि समाधियां केवल धार्मिक या सामाजिक प्रतीक नहीं हैं, बल्कि उनके पूर्वजों की आस्था, सम्मान और सामाजिक पहचान से जुड़ी हुई हैं। बिना सहमति और उचित प्रक्रिया के इन्हें हटाया जाना न केवल असंवेदनशील है, बल्कि सामाजिक न्याय के भी खिलाफ है।

ग्रामीणों ने RIICO कंपनी की इस कार्रवाई को अन्यायपूर्ण बताते हुए इसे तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि इस प्रकार की गतिविधियां जारी रहीं तो गांव में बड़ा आंदोलन खड़ा हो सकता है, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित कंपनी और प्रशासन की होगी। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण, समाज के वरिष्ठजन और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि गांव की भूमि और समाधियों से जुड़ा मामला केवल जमीन का नहीं, बल्कि सामाजिक सम्मान और अधिकारों का है। इस घटना ने भूमि अधिकारों और सामाजिक न्याय जैसे संवेदनशील विषयों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

वहीं इस संबंध में स्थानीय प्रशासन से संपर्क करने पर अधिकारियों ने बताया कि मामले को संज्ञान में लिया गया है और तथ्यों की जांच की जा रही है। जांच के बाद नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है, लेकिन प्रशासन ने एहतियात के तौर पर नजर बनाए रखने की बात कही है।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response