राजस्थान ने 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ में तीनों शील्ड जीत शीर्ष स्थान हासिल किया
- Posted on 30 नवम्बर 2025
- सामान्य समाचार
- By Rajendra Harsh
- 6 Views
राजस्थान ने 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ में तीनों शील्ड जीत शीर्ष स्थान हासिल कियास्काउट गाइड जंबूरी में तीनो कॉम्पोनेंट्स में राजस्थान सिरमौर
जोधपुर, 30 नवंबर 2025 भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित 19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी का आयोजन दिनांक 23 से 29 नवंबर 2025 तक अटल स्टेडियम लखनऊ में आयोजित किया गया! जिसमें राजस्थान प्रदेश से 1703 स्काउट्स गाइड्स, स्काउटर्स गाइडर्स, पदाधिकारियों ने सहभागिता की।
राष्ट्रीय जंबूरी में देश के विभिन्न राज्यों एवं पोलैंड , श्रीलंका, मलेशिया, सऊदी अरब, नेपाल सहित दस देशों से 35000 से अधिक स्काउट्स, गाइड्स ने जंबूरी में सहभागिता की। जोधपुर मंडल के दलाधिपति डॉ बी.एल. जाखड़ व डिम्पल दवे ने बताया कि जंबूरी में संभाग की सभी शिक्षण संस्थाओं ने सहभागिता करते हुए कैंप क्राफ्ट, बीपी सिक्स, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, फूड प्लाजा, प्रदर्शनी,रंगोली, लोक नृत्य, मार्च पास्ट, कलर पार्टी, फैशन शो, स्किलओरामा, अनुमान लगाना, टेंट पिचिंग, फर्स्ट एड, कैंप फायर सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर ए ग्रेड हासिल किया।
सभी प्रतियोगिताओं में बेहतरीन एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राजस्थान प्रदेश ने विंग वार स्काउट व गाइड विभाग में प्रथम स्थान तथा समेकित रूप में दोनों विंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर जंबूरी का सर्वोच्च पुरुष्कार चीफ नेशनल कमिश्नर फ्लैग व शील्ड प्राप्त कर प्रदेश व राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड संगठन को गौरवान्वित किया, साथ ही सभी प्रतियोगिताओं में व्यक्तिगत रूप से भी ए ग्रेड प्राप्त किया । मेजबान राज्य उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद हमने श्रेष्ठ स्थान हासिल करने की हमारी कई वर्षों से श्रेष्ठ स्थान की गौरवशाली परंपरा और विरासत को कायम रखा !
पुरस्कार वितरण समारोह में उत्तर प्रदेश स्काउट गाइड के प्रादेशिक अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार महेंद्र सिंह तथा उत्तर प्रदेश प्रादेशिक कमिश्नर प्रभात कुमार ने राज्य सचिव डॉ. पी.सी जैन, राज्य संगठन आयुक्त स्काउट पूरन सिंह शेखावत, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त बन्नालाल, राज्य संगठन आयुक्त गाइड सुयश लोढ़ा को प्रदान कर सम्मानित किया।
जंबूरी का उद्घाटन 24 नवंबर को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया वहीं समापन समारोह में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ ! जंबूरी की संपूर्ण व्यवस्थाओं को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो बार की अपनी विजिट तथा प्रशासनिक अमले के साथ किया वही मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य केशव प्रसाद मौर्य सहित सभी वरिष्ठ राजनेताओ , प्रशासनिक अधिकारियों व नियमित स्टाफ ने प्रतिभागियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा !
सहायक राज्य संगठन आयुक्त छतर सिंह पीडीयार ने बताया कि जंबूरी में जोधपुर जिले के स्काउट मास्टर विशन सिंह प्रजापति, छतर सिंह राठौड़, राजकुमार जोशी एवं गाइड लीडर प्राची, कमलेश कवर, ज्योति सुथार के नेतृत्व में जोधपुर जिला के स्काउट्स- गाइड्स ग्रुप श्री सरस्वती बाल वीणा भारती उमावि सूरसागर, हनुमंत चौपासनी अंग्रेजी माध्यम, श्री रूपाराम सी. सै स्कूल केरु के 23 गाइड्स,23 स्काउट्स 06 स्काउट गाइड लीडर सहित 52 सदस्यीय दल ने भाग लिया एवं राजस्थान प्रदेश को प्रथम स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। इनके साथ ही जोधपुर मंडल से उप दलाधिपति उदाराम बिशनोई , बाड़मेर सीओ योगेंद्र सिंह , जैसलमेर से कृतिका पाराशर, जालौर के सीओ व क्वार्टर मास्टर सवाई सिंह राठौड़ , पाली सीओ गोविंद प्रसाद मीणा, डिंपल दवे तथा सक्रिय स्काउटर विशन सिंह प्रजापत, राजकुमार जोशी, ज्योति सुथार , छतर सिंह राठौड़, प्राची, कमलेश कंवर , विष्णु गौड़, दलपत सिंह जोधा, गजाराम , ज्योति चौहान सहित अनेक लोगों का सक्रिय सहयोग मिला!
राजस्थान प्रदेश के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने जोधपुर जिले के स्काउट गाइड का सूर्य नगरी पहुंचने पर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन कर बधाई दी।
Write a Response