डीएसटी पश्चिम व प्रतापनगर सदर थाना पुलिस की कार्यवाही,

घर पर देर रात्रि में जानलेवा हमला करने की वारदात में वांछित दो दुर्दान्त अपराधी गिरफ्तार,एक अपराधी थाना प्रतापनगर सदर तथा दुसरा अपराधी थाना सूरसागर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी,दोनों मुल्जिमान टॉप-10 में वांछित अपराधी तथा प्रत्येक पर 10-10 हजार रूपये के ईनाम घोषित

 

WhatsApp Image 2026-01-05 at 7.54.10 PM-zS0Jq64G9E.jpeg

डीएसटी पश्चिम व प्रतापनगर सदर थाना पुलिस की कार्यवाही,

घर पर देर रात्रि में जानलेवा हमला करने की वारदात में वांछित दो दुर्दान्त अपराधी गिरफ्तार,एक अपराधी थाना प्रतापनगर सदर तथा दुसरा अपराधी थाना सूरसागर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी,दोनों मुल्जिमान टॉप-10 में वांछित अपराधी तथा प्रत्येक पर 10-10 हजार रूपये के ईनाम घोषित,

 ओमप्रकाश पुलिस आयुक्त, जोधपुर व  विनीत कुमार बंसल, पुलिस उपायुक्त, जोधपुर पश्चिम के निर्देशानुसार व  रोशन मीणा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जोधपुर पश्चिम एवं  रविन्द्र बोथरा, सहायक पुलिस आयुक्त, प्रतापनगर के निर्देशानुसार थानाधिकारी गोविन्द व्यास नि.पु. व डीएसटी प्रभारी  महेन्द्रसिंह उनि. के नेतृत्व में देर रात्रि में घर पर जानलेवा हमला करने की घटना में वांछित दो अपराधी गिरफ्तार किये गये है।

दिनांक 15.12.2025 को थाना प्रतापनगर सदर पर प्रार्थीया ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 14.12.2025 को सांय 6.45 बजे संजय, विनित, हरीश सभी एकराय होकर मेरे घर के अन्दर घुस गये और मेरी पुत्रियों व घर के लोगों को गाली गलौच करते हुए गला पकडकर कपडे फाड दिये व मेरी पुत्री को उठाकर ले जाने लगा व मै व मेरे पति बीच बचाव करने लगे और सुरेन्द्र,
 भागीरथ आये तो संजय के बहनोई पाईप लेकर लोहे के पाईप से भागीरथ को मारा व मेरे पति व मेरे साथ मारपीट कर मुझे गिरा दिया व मेरे पति ने विडियो बनाना चाहा तो लकडी से फोन पर जोर से मारी जो गिर गया मोहल्ले मे इनका बोहत आतंक है इन्होंने हमारे घर के आगे खड़ी गाड़ियों कांच फोड दिये व मेरे घर पर पत्थर फेंके व मेरे साथ भी बुरी तरह से मारपीट की। मेरी पुत्री जो नाबालिग है उसके साथ बुरी तरह से मारपीट हुई है उसके गले पर व पीठ पर अन्दरूनी चोट है ये सभी लोग संजय पुत्र गजेन्द्र, विनित पुत्र मदनलाल, हरीश पुत्र मदन व बहनोई नरेश मेघवाल निवासी लाला लाजपतराय कोलोनी, बिजली घर के पास पांचवी रोड जोधपुर के विरूद्ध कठोर कानुनी कार्यवाही करावें। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या मुकदमा संख्या 219/2025 दिनांक 15.12.2025 धारा 115(2), 126(2), 109(2), 74, 333, 324(4), 125 (बी), 189 (2) बीएनएसं. पुलिस थाना प्रतापनगर सदर में अनुसंधान शुरू किया

अनुसंधान के दौरान पूर्व में घटना में लिप्त रहे अपराधी देवेन्द्र पुत्र जोराराम मेघवाल उम्र 32 साल निवासी 337 लाला लाजपतराय पुलिस थाना प्रतापनगर सदर, जोधपुर को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा दो नाबालिगो को संरक्षण में लेकर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। प्रकरण हाजा की घटना में लिप्त संजय परिहार व मुकेश उर्फ मयुर दोनों कमशः थाना प्रतापनगर सदर व सूरसागर के आदतन अपराधी है, जिनके विरूद्ध अनेकानेक प्रकरण दर्ज होने से एचएस भी खुली हुई है। उक्त घटना अपराधीगण द्वारा एक राय होकर देर रात्रि में घघर पर हमला करने से आमजन में अत्यधिक भय उत्पन्न होने तथा कानून व्यवस्था को चुनौती देने से उच्चाधिकारियों द्वारा शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में संजय परिहार व मुकेश उर्फ मयुर पर 10-10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया। अपराधियों की शीघ्र दस्तयाबी हे पुलिस उपायुक्त जिला पश्चिम द्वारा डीएसटी पश्चिम तथा थाना हाजा से मुलाजमानों को शामिल कर एक विशेष टीम गठित की गई, जिन्होनें मुल्जिमान की पतारसी बाबत् गम्भीर प्रयास शुरू किये। तलाश के प्रयास के दौरान डीएसटी जिला पश्चिम में कार्यरत श्री राजुराम FC 2446 को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि दोनों वांछित अपराधी दिल्ली में फरारी काटने
 की फिराक में है। इस सूचना से उच्चाधिकारियों को अवगत करवाकर विशेष टीम तुरन्त दिल्ली भेजी गई तो टीम द्वारा दिल्ली पहुंच कर अपराधियों के ठिकाने पर पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि दोनों अपराधियों को टीम के दिल्ली पहुंचने की भनक लगने से दोनों अपराधी दिल्ली से निकल चुके थे। जिस पर श्री राजुराम कानि. द्वारा पुनः अपने मुखबिर को सकिय किया गया तो ज्ञात हुआ कि दोनों अपराधी जोधपुर हेतु रेल से रवाना हो चुके है। यह सूचना मिलने पर टीम तुरन्त दिल्ली रेल्वे स्टेशन पहुंची और मालूमात कर टीम के कुछ सदस्य विभिन्न रेलगाड़ियों में रवाना किये तथा शेष टीम जरिये प्राईवेट साधन दिल्ली से तुरन्त रवाना हुई तथा लगातार बिना थके पीछा तथा पतारसी जारी रखी गई। निरन्तर पीछा करती हुई टीम को जोधपुर पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि दोनों अपराधी जोधपुर मुख्य रेल्वे स्टेशन के आसपास कहीं छिपे हुऐ है, जिनका पुनः पीछा कर दोनों को दस्तयाब किया तो अपना हुलिया बदले हुऐ होने से एकबार टीम भी संशय ग्रस्त हो गई। लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों अपराधियों ने अपने सही-सही नाम पते बताने पर प्रकरण हाजा में वांछित होने से हमराह लेकर थाना पहुंचे। उक्त समुचे ऑपरेशन में  रोशन मीणा आईपीएस के निरन्तर निर्देशन में डीएसटी टीम जिला पश्चिम द्वारा अपनी शारीरिक सीमाओं के परे जाकर थकावट पर विजय पाकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया तथा उक्त दुर्दान्त अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।जिनसे अनुसंधान किया जा रहा है। दोनों दुर्दान्त अपराधियों की दस्तयाबी में डीएसटी पश्चिम के  राजुराम कानि. 2446 का सराहनीय योगदान रहा है।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response