cc
सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की पालना का दिया संदेश
जोधपुर। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आज दिनांक 24 दिसंबर 2025 को सांय 5 बजे यातायात पुलिस आयुक्तालय जोधपुर द्वारा कृषि मंडी मोड़, बासनी जोधपुर पर हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करना और सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को कम करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस अधिकारियों ने मौके पर मौजूद दोपहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी तथा हेलमेट पहनने के महत्व को समझाया। अधिकारियों ने बताया कि हेलमेट न केवल कानूनन अनिवार्य है, बल्कि यह दुर्घटना की स्थिति में सिर की गंभीर चोट से बचाव का सबसे प्रभावी साधन भी है। इसी क्रम में नियमों का पालन करने वाले एवं बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों को समझाइश देते हुए उन्हें निःशुल्क हेलमेट वितरित किए गए।
यातायात पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करें और अपने परिवारजनों व परिचितों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। नियमों की पालना से ही दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।
कार्यक्रम के दौरान लोगों को लाल बत्ती का पालन, ओवरस्पीडिंग से बचाव, गलत दिशा में वाहन न चलाने, सीट बेल्ट व हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने जैसे नियमों के बारे में भी जागरूक किया गया। यातायात पुलिस ने बताया कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आगे भी विभिन्न चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर आयोजित किए जाएंगे।
स्थानीय नागरिकों और वाहन चालकों ने यातायात पुलिस की इस पहल की सराहना की और इसे जनहित में एक सकारात्मक कदम बताया। लोगों का कहना है कि हेलमेट वितरण जैसे कार्यक्रमों से न केवल जागरूकता बढ़ती है, बल्कि लोगों में सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी की भावना भी विकसित होती है। यातायात पुलिस आयुक्तालय जोधपुर की यह पहल सड़क सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास मानी जा रही है।
Write a Response