राजस्थान हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन चुनाव 2025 : नामांकन प्रक्रिया शुरू, अधिवक्ताओं में उत्साह
राजस्थान हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन चुनाव 2025 को लेकर आज नामांकन प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत हो गई। सुबह से ही हाई कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। लगभग 11 बजे कई अधिवक्ता नामांकन भरने के लिए लाइब्रेरी कक्ष के अंदर पहुंचे, जहां नामांकन प्रक्रिया जारी रही।
कोर्ट परिसर में आज चुनावों को लेकर अलग ही माहौल नजर आया। अधिवक्ताओं की लंबी कतारें लाइब्रेरी के बाहर दिखाई दीं, जहां उम्मीदवार अपने-अपने पदों के लिए नामांकन दाखिल कर रहे थे। जोधपुर के अधिवक्ताओं में इस बार विशेष उत्साह देखा जा रहा है।
इसी बीच, पिछली बार जोधपुर से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले रणजीत जोशी ने एक बार फिर अध्यक्ष पद हेतु अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं, महासचिव पद के लिए एम.डी. काल्ल (M.D. Kall) ने भी अपना नामांकन पत्र जमा कराया। उनके समर्थकों ने नामांकन स्थल पर पहुंचकर उत्साह व्यक्त किया।
नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी सुदृढ़ रखी गई। कोर्ट परिसर में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई ताकि भीड़ को व्यवस्थित रखा जा सके।
अधिवक्ताओं का मानना है कि इस बार का चुनाव कई कारणों से महत्वपूर्ण है—संगठन में नई ऊर्जा, प्रशासनिक सुधार और अधिवक्ताओं की लंबित मांगों के समाधान को लेकर उम्मीदवार बड़े मुद्दों को चुनाव एजेंडे में ला रहे हैं।
नामांकन प्रक्रिया अगले चरणों तक जारी रहेगी, जिसके बाद जांच और प्रतीक्षा सूची जारी की जाएगी। सभी की निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि अध्यक्ष और महासचिव पदों पर इस बार मुकाबला कितना कड़ा रहने वाला है।
Write a Response