ट्रैक्टर और बोलेरो गाड़ी के बीच भीषण भिड़ंत

जालोर रानीवाडा: ट्रैक्टर और बोलेरो गाड़ी के बीच भीषण भिड़ंतहादसे में चार साल के मासूम सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल, लाया रानीवाडा CHC, प्राथमिक उपचार कर गंभीर घायलों को गुजरात किया रैफर, जालेरा वाडाल सड़क मार्ग पर हुआ हादसा


जालोर/रानीवाडा। जालोर जिले के रानीवाडा क्षेत्र में जालेरा–वाडाल सड़क मार्ग पर ट्रैक्टर और बोलेरो गाड़ी के बीच हुई भीषण भिड़ंत में चार साल के मासूम सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि बोलेरो गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों वाहन तेज गति में थे। अचानक आमने-सामने हुई टक्कर के बाद बोलेरो सड़क किनारे जा गिरी, जबकि ट्रैक्टर भी असंतुलित होकर रुक गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को बाहर निकालकर तुरंत निजी वाहनों और एंबुलेंस की मदद से रानीवाडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया गया।

CHC में डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। इस दौरान चार साल के मासूम समेत सभी घायलों की हालत गंभीर बताई गई। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए गुजरात रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, कुछ घायलों को सिर, सीने और हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई हैं।

हादसे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारू कराया। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्ण वाहन संचालन बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जालेरा–वाडाल सड़क मार्ग पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। सड़क की हालत और तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग पर सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने, स्पीड ब्रेकर लगाने और नियमित गश्त की मांग की है।

यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन मासूम बच्चे समेत पांच लोगों का गंभीर रूप से घायल होना बेहद चिंताजनक है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

 
 
 
 
0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response