राजीव गांधी कॉलोनी में ज़हरीला पानी, जलदाय विभाग की घोर लापरवाही उजागर
- Posted on 24 नवम्बर 2025
- सामान्य समाचार
- By Rajendra Harsh
- 25 Views
राजीव गांधी कॉलोनी, सोमानी कॉलेज रोड स्थित गली नंबर 06 के निवासियों की सेहत से जलदाय विभाग भी खिलवाड़ करने से नहीं चूक रहा।
राजीव गांधी कॉलोनी, सोमानी कॉलेज रोड स्थित गली नंबर 06 के निवासियों की सेहत से जलदाय विभाग भी खिलवाड़ करने से नहीं चूक रहा। सीवर लाइन का गंदा, बदबूदार और जहरीला पानी पिछले कई दिनों से सीधे पीने के पानी की सप्लाई लाइन में मिल रहा है, लेकिन विभाग के अधिकारी मौन बने हुए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि शिकायतों का यह सिलसिला नया नहीं, बल्कि पिछले पांच वर्षों से जारी है, लेकिन जलदाय विभाग हर बार सिर्फ आश्वासन देकर पल्ला झाड़ लेता है। स्थिति यह है कि चौपासनी फिल्टर हाउस के कर्मचारी शिकायत सुनने तक को तैयार नहीं, और लाइनमैन ललित गहलोत भी बार-बार समस्या बताने के बावजूद बेबस नजर आते हैं।
निवासियों का आरोप है कि आईएन जैन और एक्शन नेमीचंद सहित जिम्मेदार अधिकारी ‘कार्रवाई करेंगे’ कहकर जनता को गुमराह कर रहे हैं, जबकि जमीनी स्तर पर अब तक एक कदम भी नहीं उठाया गया।
लोगों ने पूछा—“क्या विभाग चाहता है कि हम जहरीला पानी पीकर बीमार पड़ें...?”क्षेत्रवासियों का कहना है
Write a Response