जयपुर में तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

जयपुर में तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड — सट्टे की रकम में हेरा-फेरी का आरोप


जयपुर। जयपुर पुलिस में बड़ी कार्रवाई की गई है। सट्टे की रकम में हेरा-फेरी करने के आरोप में जयसिंहपुरा खोर थाने में पदस्थापित तीन कांस्टेबल — ग्यारसी लाल, दिनेश और रमेश — को निलंबित कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, कार्रवाई के दौरान करीब 3 लाख रुपये की सट्टे की रकम बरामद हुई थी, लेकिन तीनों पुलिसकर्मियों ने इस रकम में हेराफेरी कर इसे हजम कर लिया और इसकी भनक अधिकारियों को भी नहीं लगने दी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जिम्मेदारी एसीपी आमेर सुरेंद्र सिंह को सौंपी गई है। जांच में दोष सिद्ध होने पर आगे और कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response