परिवहन विभाग से इस वक्त की बड़ी खबर

परिवहन विभाग से इस वक्त की बड़ी खबरप्राइवेट गार्ड लेकर ड्यूटी करने वाले परिवहन निरीक्षक पर कार्रवाई सवाई माधोपुर में परिवहन निरीक्षक हनुमान मीणा को उड़नदस्ते से हटाया


परिवहन विभाग से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। सवाई माधोपुर में पदस्थ परिवहन निरीक्षक हनुमान मीणा को विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उड़नदस्ते से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। यह कदम उस समय उठाया गया जब विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि परिवहन निरीक्षक हनुमान मीणा प्राइवेट गार्ड और निजी लोगों को साथ लेकर ड्यूटी कर रहे थे। बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से ऐसे व्यक्तियों के साथ मिलकर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, जो शासन के नियमों के खिलाफ है।

सूत्रों के अनुसार, परिवहन निरीक्षक द्वारा निजी व्यक्तियों को चेकिंग में शामिल किए जाने से कई बार स्थिति संदिग्ध होती थी और नियमों की पारदर्शिता पर भी सवाल खड़े हो रहे थे। यही नहीं, विभाग को वाहनों से अवैध वसूली की शिकायतें भी प्राप्त हुई थीं। विभागीय अधिकारियों के पास यह भी जानकारी पहुंची कि चेकिंग के दौरान कुछ वाहन चालकों से अनियमित रूप से वसूली की जा रही थी। शिकायतें बढ़ने पर वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच के आदेश जारी किए।

प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में अनियमितताएं सामने आईं, जिसके आधार पर दौसा आरटीओ जोगदीश अमरावत ने कार्रवाई करते हुए हनुमान मीणा को उड़नदस्ते से हटाने के आदेश जारी कर दिए। इसके साथ ही विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले किसी भी अधिकारी पर सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

परिवहन विभाग की इस कार्रवाई ने स्पष्ट संदेश दिया है कि सिस्टम में पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने के लिए किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभाग अब इस मामले में आगे की जांच भी करेगा जिससे तथ्य और स्पष्ट हो सकें।

 
 
0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response