जयपुर में 13 लोगों की मौत वाले डंपर हादसे के आरोपी ड्राइवर कल्याण मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
- Posted on 7 नवम्बर 2025
- जयपुर
- By Rajendra Harsh
- 91 Views
जयपुर में 13 लोगों की मौत वाले डंपर हादसे के आरोपी ड्राइवर कल्याण मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हादसे के बाद से फराह चले आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है पूछताछ में आरोपी बार-बार कहता रहा
जयपुर में 13 लोगों की मौत वाले डंपर हादसे के आरोपी ड्राइवर कल्याण मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हादसे के बाद से फराह चले आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है पूछताछ में आरोपी बार-बार कहता रहा मुझसे गलती हो गई मुझे बचा लो DCP हनुमान प्रसाद ने बताया कि हादसा में कुल 13 लोगों की मौत हुई शुरुआत में गल्फत हो गई थी पहले 14 लोगों मरने की करने की जानकारी दी गई थी पुलिस जांच से पता चला कि कल्याण अलंकार कंपनी में रोड़ी मिक्सर मशीन चलाता था डंपर का नियमित ड्राइवर छुट्टी पर था इसलिए कंपनी ने 3 नवंबर को उस लोहा मंडी प्लांट से बिचोली स्थित कृषक डंपर को लेकर जाने के लिए भेजा था इसी दौरान हरमाड़ा क्षेत्र में खतरनाक हादसा हुआ डंपर के पीछे लिखा था दम है तो पास करवाना बर्दाश्त कर आशा कितना भयानक होगा इसका अंदाज इसी से बात से लगा सकता बेकाबू डंपर करीब 400 से 500 मीटर की दूरी में 17 वालों को कुचल डाला टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि कहीं लोगों के शरीर के अंग अलग-अलग हो गए सड़क पर जगह-जगह खून और सवों के टुकड़े बिखरे थे हादसे के वक्त डंपर खाली बताया जा रहा था
Write a Response