शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज का तीन दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट आज से

जोधपुर। शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज की 21 युवा समिति की ओर से समाज में खेल भावना, आपसी भाईचारे एवं युवाओं को सकारात्मक दिशा देने के उद्देश्य से तीन दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन आज से किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट स्मृतिशेष स्वर्गीय श्रीमती दुर्गा देवी शर्मा, धर्मपत्नी श्रीमान बाबूलाल जी शर्मा की पुण्य स्मृति में आयोजित किया जा रहा है।

 

WhatsApp Image 2025-12-27 at 10.15.49 PM (1)-MgpeDs9RDR.jpg

शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज का तीन दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट आज से

जोधपुर। शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज की 21 युवा समिति की ओर से समाज में खेल भावना, आपसी भाईचारे एवं युवाओं को सकारात्मक दिशा देने के उद्देश्य से तीन दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन आज से किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट स्मृतिशेष स्वर्गीय श्रीमती दुर्गा देवी शर्मा, धर्मपत्नी श्रीमान बाबूलाल जी शर्मा की पुण्य स्मृति में आयोजित किया जा रहा है।

आयोजन समिति के अनुसार यह क्रिकेट टूर्नामेंट शहर के भास्कर वाटिका मैदान में आयोजित होगा, जहां प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात्रिकालीन मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज की विभिन्न टीमों के खिलाड़ी भाग लेंगे और तीन दिनों तक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

21 युवा समिति के सदस्यों ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना, नशा एवं नकारात्मक गतिविधियों से दूर रखना तथा आपसी समरसता को मजबूत करना है। समिति का मानना है कि खेल न केवल शारीरिक विकास में सहायक होते हैं, बल्कि मानसिक और सामाजिक विकास में भी अहम भूमिका निभाते हैं।

समिति ने बताया कि उद्घाटन मैच आज शाम 7 बजे खेला जाएगा, जिसमें समाज के वरिष्ठजन एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। टूर्नामेंट के समापन अवसर पर विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

आयोजन को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। मैदान की सजावट, लाइटिंग एवं अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है। समिति ने समाज के सभी लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएं और कार्यक्रम को सफल बनाएं।

शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित यह तीन दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट न केवल खेल प्रतियोगिता होगा, बल्कि समाज को एक सूत्र में बांधने वाला एक महत्वपूर्ण आयोजन भी साबित होगा।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response