आईएमए रैकेट लीग का भव्य आयोजन

आईएमए जोधपुर (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) द्वारा चिकित्सकों के लिए आयोजित तीन दिवसीय आईएमए रैकेट लीग का भव्य आयोजन सनसिटी स्पोर्ट्स परिसर में किया जा रहा है। इस खेल महोत्सव में शहर एवं आसपास के क्षेत्रों से जुड़े 100 से अधिक चिकित्सकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

WhatsApp Image 2026-01-04 at 10.45.18 PM-hLoxtrHAYe.jpeg

आईएमए जोधपुर (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) द्वारा चिकित्सकों के लिए आयोजित तीन दिवसीय आईएमए रैकेट लीग का भव्य आयोजन सनसिटी स्पोर्ट्स परिसर में किया जा रहा है। इस खेल महोत्सव में शहर एवं आसपास के क्षेत्रों से जुड़े 100 से अधिक चिकित्सकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में बैडमिंटन, टेबल टेनिस एवं पिकल बॉल जैसी लोकप्रिय रैकेट स्पर्धाओं को शामिल किया गया, जिससे खिलाड़ियों के साथ दर्शकों में भी खासा उत्साह देखने को मिला।

आईएमए जोधपुर के अध्यक्ष डॉ. मकवाना ने जानकारी देते हुए बताया कि यह चिकित्सकों के लिए आयोजित किया जा रहा तीसरा रैकेट लीग आयोजन है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों का दैनिक जीवन अत्यंत व्यस्त और तनावपूर्ण होता है, ऐसे में खेल गतिविधियां न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाती हैं, बल्कि मानसिक तनाव को कम करने में भी सहायक होती हैं। आईएमए का उद्देश्य चिकित्सकों के बीच आपसी सौहार्द, टीम भावना और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है।

आईएमए के सचिव डॉ. सिद्धार्थ राज लोढ़ा ने बताया कि इस तीन दिवसीय खेल आयोजन का विधिवत उद्घाटन मारवाड़ यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ. महेंद्र आसेरी द्वारा किया गया। उद्घाटन अवसर पर एमडीएम अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ. विकास राज पुरोहित भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेलों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बताया और ऐसे आयोजनों की सराहना की।

आईएमए के कोषाध्यक्ष डॉ. प्रदीप जैन ने बताया कि लीग का समापन समारोह आज सायंकाल आयोजित किया जाएगा, जिसमें विजेता एवं उपविजेता टीमों को सम्मानित किया जाएगा। समापन अवसर पर चिकित्सकों एवं उनके परिवारजनों की भी उपस्थिति रहने की संभावना है।

खेल संयोजक डॉ. अमित सिंघवी ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता के लिए कुल 8 टीमों का गठन किया गया था। सभी टीमों ने खेल भावना के साथ शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला वर्तमान में खेला जा रहा है, जिसे लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में विशेष उत्सुकता बनी हुई है।

आईएमए रैकेट लीग ने यह संदेश दिया है कि स्वास्थ्य की सेवा करने वाले चिकित्सकों के लिए स्वयं का स्वास्थ्य भी उतना ही महत्वपूर्ण है, और खेल इसके लिए एक सशक्त माध्यम है।

 
 
 
 
0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response