पीकअप का पीछा कर पिकअप में सवार तीन बदमाशो को किया गया गिरफ्तार

पुलिस थाना मण्डोर हल्का क्षेत्र में बिना नम्बरी बोलेरो पिकअप जिसके ब्लैक सीसे, आगे-पीछे बटटा लगे हुए तेज व लापरवाही से चलाते हुए नाकाबन्दी तोड़ कई वाहनों को क्षतिग्रस्त किया

WhatsApp Image 2025-12-07 at 11.22.36 PM-glW1AT2okJ.jpeg

पुलिस थाना मण्डोर हल्का क्षेत्र में बिना नम्बरी बोलेरो पिकअप जिसके ब्लैक सीसे, आगे-पीछे बटटा लगे हुए तेज व लापरवाही से चलाते हुए नाकाबन्दी तोड़ कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कियाउक्त पीकअप का पीछा कर पिकअप में सवार तीन बदमाशो को किया गया गिरफ्तारउक्त पीकअप गाडी द्वारा मण्डोर हल्का क्षेत्र मे चल रही नाकाबन्दी तोड नाकाबन्दी मे लगे बेरियर को किया गया था क्षतिग्रस्तपीकअप वाहन का पीछा कर रही चेतक 04 वाहन को टक्कर मार कर किया था क्षतिग्रस्त पी.डी. नित्या (आई.पी.एस.) पुलिस उपायुक्त, जोधपुर पूर्व ने बताया कि जिले में उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार नाकाबन्दी चल रही थी। इस दौरान पुलिस थाना मण्डोर एरिया में बिना नम्बरी बोलेरो पिकअप ब्लेक शीशें तथा आगे-पीछे बटटे लगे को तेज व लापरवाही से चलाकर नाकाबन्दी तोड़कर कई वाहनों, नाकाबन्दी में लगे बेरियर तथा चेतक 04 वाहन को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त लोगों के जीवन को संकट में डालकर भगा रहा था। श्रीमान ओमप्रकाश पुलिस आयुक्त द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए उक्त वाहन व उसमें सवार बदमाशों को शीघ्र सूझबूझ से पिछाकर गिरफ्तार कर वाहन बरामद करने के प्रदत्त निर्देशों की पालना में गठित पुलिस टीमों द्वारा 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर वाहन बरामद किया गया। 

कुदकर अपनी जान बचाई व चेतक 04 बोलेरो को क्षतिग्रस्त कर दिया। तत्पश्चात् पिकअप को तेज गति से ग्रामीण पुलिस लाईन की तरफ भगाई। पीसीआर की ईतलानुसार चेतक 03 मय जाब्ता श्री सवाई सिह हैड. कानि. 170 मय जाब्ता श्री दीप सिंह कानि 154 मय प्राईवेट चेतक चालक श्री कैलाश जो मण्डल नाथ चौराहा से थोडा पहले स्पीड से लहराती हुई उक्त पीकअप सामने से आ रही थी जिसको रूकने का ईशारा किया तो उक्त पीकअप नही रूकी व करवड गांव की तरफ गई जिसका पीछा करते हुए उक्त सुचना पीसीआर को देते रहे व पीकअप गाडी रिंग रोड, माणकलाव की तरफ गई वहां से ग्गप्रमीण पुलिस लाईन होते हुए ओसिया फांटा, सुरपुरा डेम की तरफ गयी। पीसीआर की ईतला पर श्री अनिल शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त, मण्डोर मय जाब्ता द्वारा उक्त पिकअप गाडी का पीछा किया। आंगणवा तिराहा पर चल रही नाकाबन्दी को देख उक्त गाडी डिवाईडर को लांघकर सुन्दर सिंह भण्डारी योजना की तरफ भगाई। सुन्दर सिंह भण्डारी फार्म हाउस के पास चल रही नाकाबन्दी को तोडकर वापस नाका 04 की तरफ गई तथा नाका 04 पर नाकाबन्दी कर रहे श्री बत्तीलाल हैड. कानि. 538 मय जाब्ता द्वारा नाकाबन्दी की जा रही थी। नाका की तरफ तेज गति से आ रही उक्त वाहन को रोकने का ईशारा किया तो उक्त पिक वाहन चालक द्वारा जान से मारने की नियत से बेरियर को टक्टर मारी जिससे नाकाबन्दी कर रहे श्री बत्तीलाल हैडकानि 538 मय जाब्ता द्वारा बडी मुश्किल से अपनी जान बचाई। पिकअप द्वारा बेरियर तोड़कर मण्डोर थाने के सामने से होते हुए सुरजगढ गार्डन के सामने से स्टेडियम की पीछे रोड से होते हुए स्टेडियम के चार चक्कर लगाये, जिससे आम लोगों में दहशत फैल गयी। वहां से उक्त पिकअप हंसलाव की पाल होते फुल बाग स्कुल को कॉस करती हुई मण्डोर चौकी के पीछे रेलवे लाईन के पास खडी ब्रेजा कार नम्बर आरजे 19 सीएन 5974 को टक्टर मारी जिससे उक्त बोलेरो पिकअप गाडी वही रूक गई व पिकअप में सवार तीनों लडके पीकअप से उतकर पैदल ही अलग-अगल दिशा मे भागने लगे। भागते हुए एक लडके को श्री किशनलाल नि.पु. थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा, दुसरे लडके को चैतक 03 मय जाब्ता द्वारा व तीसरे लडके को श्री अनिल शर्मा (आर.पी.एस.) सहायक पुलिस आयुक्त वृत मण्डोर मय जाब्ता द्वारा पिछाकर दस्तयाब किया जाकर उक्त तीनों का नाम पता पूछा तो अपना नाम 01. धीरेन्द्र सिंह राजपूत 02. राजू राम भील 03. चोथा राम उर्फ सवाई भील होना बताया। उक्त पिकअप गाडी की मौके पर ही तलाशी ली तो गाडी के अन्दर से एक बडा वायर कटटर, तीन लगिया, एक कुल्हाडी आदि सामान मिला। उक्त पिकअप गाडी में सवार बदमाशों द्वारा तेज व लापरवाही से चलाते हुए गाड़ी में रखे पत्थर के टुकडों को रोड के किनारे खडे लोगो पर फेके गये व उक्त वाहन में सवार व्यक्ति लोहे का सरिया लहराते हुए जोर-जोर से गालियां दे रहा था। जबाब में आम लोगो द्वारा वापस पिकअप गाडी पर भी पत्थर फेके। जिससे उक्त गाडी का कांच टूट कर उछलने से पीकअप में सवार लडके के चोटें आयी। उक्त पीकअप गाडी द्वारा नाकाबन्दी मे लगे बेरियर के टक्टर मारने से बेरियर टूट गये व चेतक 04 बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गयी। रास्ते मे आये अन्य छोटे-बडे वाहनों को टक्टर मारने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गये।पुलिस टीम द्वारा किये गये प्रयासः घटना की गम्भीरता को देखते हुये उक्त बोलेरो पिकअप वाहन का पिछाकर दस्तयाब करने हेतु  विरेन्द्र सिंह अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व के पर्यवेक्षण, श्री अनि ल कुमार शमा, सहायक पुलिस आयुक्त, वृत मण्डोर के निकटतम सुपरविजन में  किशनलाल (निरीक्षक पुलिस) थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डोर के नेतृत्व में लगे जाब्ते द्वारा बिना नम्बरी उक्त वाहन का पिछाकर पिकअप को जब्त किया गया, पिकअप चालक व उसमें सवार दो लडकों (कुल तीन) को गिरफ्तार कर पुछताछ जारी है। इस संबंध में थाना मण्डोर में प्रकरण सुसंगत धाराओं मे दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है। इसी घटना के संबंध में परिवादी विजेश कुमार की रिपोर्ट पर दुर्घटना का प्रकरण संख्या 237/2025 मे दर्ज किया गया।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response