पैराशूटिंग में जाखड़ ने जीते दो पदक
- Posted on 18 नवम्बर 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 129 Views
सनसिटी के पैराशूटर जुंजाराम जाखड़ ने अपनी शारीरिक क्षमताओं से आगे बढ़कर राजस्थान को गौरवान्वित किया है ! 17 नवंबर को देहरादून में 50 मी पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में अखिल भारतीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर चयन के लिए योग्यता हासिल की है!
सनसिटी के पैराशूटर जुंजाराम जाखड़ ने अपनी शारीरिक क्षमताओं से आगे बढ़कर राजस्थान को गौरवान्वित किया है ! 17 नवंबर को देहरादून में 50 मी पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में अखिल भारतीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर चयन के लिए योग्यता हासिल की है! इस अवसर पर उन्हें पैरालंपिक कमिटी आफ इंडिया के मुखिया जेपी नौटियाल ने मेडल पहनकर सम्मानित किया ! सनसिटी के शूटिंग प्रशिक्षक सतपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि जुंजाराम निरंतर योग्यता अभिवृद्धि कर रहा है ! हाल ही अहमदाबाद में आयोजित जीवी मावलंकर शूटिंग प्रतियोगिता जो कि 13 नवंबर को संपन्न हुई है , उसमें भी जुंजाराम ने 10 मीटर पिस्टल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर सनसिटी व राजस्थान को गौरवान्वित किया है !
शिक्षाविद व मोटिवेशनल स्पीकर डॉ बीएल जाखड़ ने बताया कि जुंजाराम आर्थिक संसाधनों के अभाव में भी भामाशाह इंजी. हीराराम , भंवरलाल इंजी. रामजीवण व उनकी संपूर्ण टीम के आर्थिक सहयोग से संसाधन जुटाकर नियमित अभ्यास कर रहे हैं ! डॉ जाखड़ ने राज्य सरकार से अपेक्षा की कि पैरालंपिक एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के माध्यम से ऐसे प्रतिभाशाली शूटर को प्रोत्साहन देकर अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं हेतु तैयार किया जा सकता है! जोधपुर लौटने पर जुंजाराम का श्री किसान तेजा छात्रावास रामगढ़ी जोधपुर में हनुमान राम सेवदा, हीराराम जाखड़ प्रदीप बेनीवाल , पूर्व कुलपति डॉ गंगाराम जाखड़ व उपस्थित विद्यार्थियों ने गर्म जोशी से स्वागत किया !
Write a Response