“रास्ता लंबा है सफर नहीं” - जस्टिस मनोज कुमार गर्ग

स्वरांजलि संगीत संस्थान ने स्थापना दिवस एवं पुरस्कार वितरण समारोह मनाया।

WhatsApp Image 2025-12-05 at 1.46.20 PM-6u9Ex83gZE.jpg

स्वरांजलि संगीत संस्थान ने स्थापना दिवस एवं पुरस्कार वितरण समारोह मनाया।

जोधपुर दृष्टि बाधित दिव्यांगों के संगीत शिक्षण प्रशिक्षण हेतु स्थापित स्वरांजलि संगीत संस्थान ने अपने स्थापना दिवस के साथ अखिल भारतीय दृष्टि बाधित ऑनलाइन संगीत गायन प्रतियोगिता 2025 समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यायाधिपति मनोज कुमार गर्ग पूर्व अध्यक्ष किशोर न्याय समिति राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर ने की, मुख्य अतिथि समाजसेविका सुशीला बोहरा नेत्रहीन विकास संस्थान, विशिष्ट अतिथि राकेश कुमार चौधरी वरिष्ठ सलाहकार किशोर न्याय समिति राजस्थान उच्च न्यायालय, कृष्णा वैष्णव एमआईएस असिस्टेंट बाल सचिवालय राजस्थान उच्च न्यायालय एवं अनिल मरवन सदस्य बाल कल्याण समिति थे। 
समापन समारोह में न्यायाधिपति मनोज कुमार गर्ग ने इन पंक्तियों के साथ कि रास्ता लंबा है सफर नहीं इंसान ना थक तू ना डर तू मंजिलों को इंतजार है तेरा आगे बढ़ता चल से संबोधित किया
स्वरांजलि संगीत संस्थान के अध्यक्ष नेमीचंद लोहार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि 9 एवं 16 नवंबर 2025 को ऑनलाइन गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में प्रथम पीहू तिवारी छत्तीसगढ़ द्वितीय प्रियांशी जयपुर तृतीय साक्षी यादव छत्तीसगढ़ रहे एवं सांत्वना पुरस्कार वैष्णवी भारद्वाज छत्तीसगढ़, पायल शर्मा एवं मिथिलेश जाटव जयपुर को मिला वरिष्ठ वर्ग में प्रथम अभिजीत सिंह मध्य प्रदेश द्वितीय साक्षी लुधियाना तृतीय ज्योति उत्तर प्रदेश रहे एवं सांत्वना पुरस्कार प्रिया कोहली जयपुर को मिला सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र, प्रतीक चिन्ह एवं नकद राशि से पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मुन्ना लाल शर्मा मध्य प्रदेश एवं वंदना जांगिड़ जोधपुर को सम्मानित किया। 
कार्यक्रम में सहयोग के लिए आर्य समाज सचिव प्रदीप ,गौरु स्वीट होम संचालक राजू एवं कमल किशोर को सम्मानित किया । सचिव स्वरूप हालदार ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष देवगिरी गोस्वामी उपाध्यक्ष नवनीत सुथार सहकोष अध्यक्ष महेंद्र जोशी ,सलाहकार मीरा मेघवाल, माधव राम बिश्नोई ,सहसचिव रामजी लाल उपस्थित रहे। 

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response