तिलक नगर में मंदिर का निर्माण का कार्य चल रहा है
- Posted on 18 नवम्बर 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 23 Views
तिलक नगर में मंदिर का निर्माण का कार्य चल रहा है तथा मंदिर की प्रतिष्ठा 6 फरवरी को होने वाली है इससे पहले आज दुसरी जाजम का आयोजन किया गया इस अवसर पर मंदिर प्रतिष्टा निमित
तिलक नगर में मंदिर का निर्माण का कार्य चल रहा है तथा मंदिर की प्रतिष्ठा 6 फरवरी को होने वाली है इससे पहले आज दुसरी जाजम का आयोजन किया गया इस अवसर पर मंदिर प्रतिष्टा निमित
करीब 50 चडावे की बोलिया बोली गई इससे पहले साघ्वी मा. सा. ने जाजम बिछाने का विधि विधान तथा मंत्रोचार व शुभ घड़ी में अनन्त लब्धि निदान गोतम स्वामी का जयकारे के साथ चडावे की शुरुआत की गई जाजम बिछाने का लाभ पोरवाल परिवार ने लिया तथा जिनशासन के रत्न श्रवण सा दुगड ने कई दिनों की तैयारी के साथ आज गर्म जोशी के साथ सफल संचालन किया तथा सभी महानुभावों ने खुब आशीर्वाद दिया तथा बहुत सराना की
तथा सफलतापूर्वक कार्यक्रम पूर्ण होते ही भावुकता से सबसे आशीर्वाद लिया तथा आज का स्वामीवात्सल्य का लाभ श्री मती लीला बाईसा-मोहनलाल सा बागरेचा परिवार ने लिया
तथा आनंदमय वातावरण में संपन्न हुआ
Write a Response