“वन्दे मातरम्@150” : जोधपुर गूंज उठा भारत माता की जयघोष से प्रभात फेरी के साथ वंदे मातरम् कार्यक्रमों की हुई शुरुआत
- Posted on 7 नवम्बर 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 79 Views
हाथों में तिरंगा, होंठों पर वन्दे मातरम् — जोधपुर ने दिखाया देशप्रेम का अद्भुत संगम
स्काउट-गाइड, विद्यार्थी और पुलिस जवानों की राष्ट्रभक्ति ने किया मन को स्पंदित
“वन्दे मातरम्@150” : जोधपुर गूंज उठा भारत माता की जयघोष से
प्रभात फेरी के साथ वंदे मातरम् कार्यक्रमों की हुई शुरुआत
हाथों में तिरंगा, होंठों पर वन्दे मातरम् — जोधपुर ने दिखाया देशप्रेम का अद्भुत संगम
स्काउट-गाइड, विद्यार्थी और पुलिस जवानों की राष्ट्रभक्ति ने किया मन को स्पंदित
जोधपुर, 7 नवम्बर।राष्ट्रगीत ‘वन्दे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार सुबह जोधपुर देशभक्ति के रंग में रंग गया। “वन्दे मातरम्@150” कार्यक्रमों की शुरुआत प्रभात फेरी के साथ हुई, जब भारत माता की जय और वन्दे मातरम् के जयघोष से पूरा शहर गूंज उठा।
प्रभात फेरी से जगी राष्ट्रभक्ति की भावना
प्रभात फेरी को विधायक सूरसागर श्री देवेन्द्र जोशी, श्री त्रिभुवन सिंह भाटी, सम्भागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, जिला कलक्टर श्री गौरव अग्रवाल तथा पुलिस आयुक्त श्री ओमप्रकाश ने पीडब्ल्यूडी सर्किल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
फेरी में सबसे आगे दिव्यांगजन स्कूटी पर सवार होकर राष्ट्रप्रेम का प्रतीक बने, जबकि उनके पीछे स्काउट-गाइड, शिक्षक, विद्यार्थी और पुलिस के जवानों का विशाल समूह तिरंगे झंडों के साथ आगे बढ़ा। मार्ग में “वन्दे मातरम्” और “भारत माता की जय” के जयघोष गूंजते रहे, जिससे वातावरण देशभक्ति के उल्लास से सराबोर हो गया।
शहीद स्मारक पर दी गई श्रद्धांजलि
प्रभात फेरी का कारवां पीडब्ल्यूडी सर्किल से रवाना होकर शहीद स्मारक पहुंचा, जहां अमर शहीदों को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई। प्रतिभागियों ने राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाने और देश की अखंडता की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने की शपथ ली।
शहीद स्मारक से मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर (MIC) तक के मार्ग में पर्यटन विभाग द्वारा कच्ची घोड़ी नृत्य, कालबेलिया नृत्य और लाल आंगी ग़ैर नृत्य के मनमोहक प्रदर्शन किए गए। पारंपरिक वेशभूषा में कलाकारों ने राह चलते लोगों का ध्यान आकर्षित किया और जन-जन में स्वदेशी गर्व एवं सांस्कृतिक चेतना का संदेश दिया।
इस दौरान कार्यक्रम के सयुक्त संयोजक श्री वरुण धनाडिया, श्री किशन लड्ढा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री आशीष कुमार मिश्रा, जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री उत्साह चौधरी सहित समस्त जनप्रतिनिधिगण, आमजन एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।
पूरा कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता, स्वदेशी भावना और जनसमर्पण का जीवंत उदाहरण बना।जोधपुर ने आज यह साबित किया कि वंदे मातरम् केवल गीत नहीं, बल्कि यह भारत की आत्मा की आवाज़ है। रैली के समापन पर मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर पर लोक कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ रैली के प्रतिभागियों का भव्य स्वागत किया गया।
Write a Response