जोधपुर। दी राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन, जोधपुर के आगामी चुनावों को लेकर प्रचार तेज हो गया है। शुक्रवार को चुनावी माहौल पूरी तरह गरमा गया, जब विभिन्न पदों के लिए मैदान में उतरे सभी प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ प्रचार में जुटे नजर आए। अधिवक्ता परिसर में चुनावी सरगर्मी साफ दिखाई दे रही है और हर प्रत्याशी अपने समर्थन में वोटरों को साधने की कोशिश कर रहा है।
चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी अधिवक्ताओं से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर रहे हैं और अपनी प्राथमिकताएं व एजेंडा साझा कर रहे हैं। प्रत्याशियों द्वारा वरिष्ठ और युवा अधिवक्ताओं दोनों को साधने का प्रयास किया जा रहा है। बार कक्ष, लाइब्रेरी और न्यायालय परिसर में जगह-जगह चुनावी चर्चाएं चल रही हैं, जिससे पूरा माहौल चुनावी रंग में रंगा हुआ है।
प्रचार के दौरान प्रत्याशियों ने अधिवक्ताओं की समस्याओं को प्रमुख मुद्दा बनाया है। न्यायालय में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार, अधिवक्ताओं के लिए बेहतर बैठने की व्यवस्था, पार्किंग सुविधा, डिजिटल सुविधा में सुधार और युवा अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा जैसे विषयों को प्रमुखता से उठाया जा रहा है। प्रत्याशी यह भरोसा दिला रहे हैं कि चुनाव जीतने के बाद वे एसोसिएशन को और अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनाएंगे।
कई प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ छोटे-छोटे समूहों में प्रचार करते नजर आए। वहीं कुछ ने सभाएं कर अपने विचार खुले मंच से रखे। चुनाव प्रचार के दौरान अधिवक्ताओं में भी उत्साह देखा गया और वे प्रत्याशियों से सवाल-जवाब करते हुए अपनी अपेक्षाएं सामने रख रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के चुनावों को लेकर हमेशा अधिवक्ताओं में खास रुचि रहती है, क्योंकि यह संस्था अधिवक्ताओं की आवाज को प्रशासन और न्यायिक व्यवस्था तक पहुंचाने का अहम माध्यम मानी जाती है। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, प्रचार और भी तेज होने की संभावना है।
फिलहाल सभी प्रत्याशी जीत के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं और अधिवक्ताओं का समर्थन पाने के लिए “ताल ठोंक” कर मैदान में डटे हुए हैं।
Write a Response