कर्मचारी महासंघ की संघर्ष यात्रा जोधपुर पहुंची महासंघ कार्यालय में हुई सभा

कर्मचारी महासंघ की संघर्ष यात्रा जोधपुर पहुंची महासंघ कार्यालय में हुई सभासरकार की संवादहीनता अब बर्दाश्त नहीं, 13 लाख कर्मचारियों के हितों के लिए आर-पार के मूड में महासंघ

WhatsApp Image 2025-12-04 at 7.31.04 PM (1)-DfJfzbRJkX.jpg

कर्मचारी महासंघ की संघर्ष यात्रा जोधपुर पहुंची महासंघ कार्यालय में हुई सभा

सरकार की संवादहीनता अब बर्दाश्त नहीं, 13 लाख कर्मचारियों के हितों के लिए आर-पार के मूड में महासंघ

14 दिसंबर को जयपुर में होगा 'संघर्ष चेतना महाधिवेशन', 11 सूत्री मांगों को लेकर भरी हुंकार

प्रदेश के 8 लाख सेवारत और 5 लाख सेवानिवृत्त कर्मचारियों के हितों की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार की वादाखिलाफी और संवादहीनता के खिलाफ अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने बिगुल फूंक दिया है। यह चेतावनी महासंघ के प्रदेश महामंत्री महावीर सियाग ने  'संघर्ष चेतना यात्रा' की सभा को संबोधित करते हुए दी।
जिला अध्यक्ष शंभूसिंह मेड़तिया के नेतृत्व में कर्मचारियों ने महासंघ कार्यालय में गर्मजोशी से स्वागत किया। 

सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री महावीरसियाग ने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों की संवेदनशीलता को कमजोरी समझ लिया है। उन्होंने साफ कहा कि ओपीएस (OPS) पर कुठाराघात, संविदा कर्मियों को नियमित न करना और पदोन्नति में विसंगतियां अब स्वीकार्य नहीं हैं। 11 सूत्री मांग पत्र को लेकर 5 नवंबर से शुरू हुई यह यात्रा प्रदेश के हर जिले में अलख जगा रही है।
प्रमुख मुद्दे जिन पर कर्मचारियों ने जताया आक्रोश:
 * OPS पर संकट: 20 वर्षों के संघर्ष से मिली पुरानी पेंशन योजना (OPS) को छीनकर पुनः NPS और अन्य संस्थाओं में इसे कमजोर करने की कोशिश।
 * संविदा कर्मी: लंबे समय से कार्यरत संविदा कर्मियों को नियमित न करना।
 * पदोन्नति विसंगति: अधीनस्थ सेवाओं में पदोन्नति के अवसर न मिलने से कर्मचारियों का बिना प्रमोशन रिटायर होना।
 * शिक्षक स्थानांतरण: 8 वर्षों से तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों पर रोक और पारदर्शी नीति का अभाव।
 * AMS व RGHS: एएमएस ऐप से उपस्थिति और आरजीएचएस योजना में कटौती व प्रताड़ना।
14 दिसंबर को जयपुर कूच का ऐलान किया जाएगा 
सभा में शारीरिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष हापूराम चौधरी ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने द्विपक्षीय वार्ता कर समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो 14 दिसंबर को विभिन्न संगठनों के सैकड़ों पदाधिकारी और कर्मचारी जयपुर कूच करेंगे 
सभा को संबोधित किया शिक्षक नेता बन्नाराम चौधरी ग्राम विकास अधिकारी संघ के हनुमान शर्मा भंवरा राम जाखड़ कैलाश गढ़वाल हाउसिंग बोर्ड से अचल सिंह गहलोत उमेश देवड़ा संतोक सिंह सिनली सुखराम डारा सभा का संचालन और आभार जिला महामंत्री कमलकिशोर सारण ने व्यक्त किया।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response