नवगठित ANTF की नशे के सरताजों के खिलाफ सफलताओं का सिलसिला
- Posted on 21 नवम्बर 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 38 Views
नवगठित ANTF की नशे के सरताजों के खिलाफ सफलताओं का सिलसिला अनवरत जारी ☐ ऑपरेशन " मदानिश " चलाकर चार जिलों के छः प्रकरणों में वांछित एंव दो जिलों से ईनाम घोषित पच्चीस हजार रुपये के ईनामी तस्कर दिनेश को धर दबोचा।
[10:09 pm, 21/11/2025] Rajendra: नवगठित ANTF की नशे के सरताजों के खिलाफ सफलताओं का सिलसिला अनवरत जारी ☐ ऑपरेशन " मदानिश " चलाकर चार जिलों के छः प्रकरणों में वांछित एंव दो जिलों से ईनाम घोषित पच्चीस हजार रुपये के ईनामी तस्कर दिनेश को धर दबोचा।
ए.एन.टी.एफ. के महानिरीक्षक पुलिस श्री विकास कुमार ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्री एम.एन. दिनेश के महत्वपूर्ण मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन के बाद एक प्रभावी कड़ी के रूप में लगातार ANTF टीम की नशे के सरताजों के खिलाफ सफलताओं का सिलसिला अनवरत जारी इस बार भी मारवाड़ का डोडा पोस्त किंग हुआ शिकार ऑपरेशन चलाकर दिनेश पुत्र श्री भोमाराम जाति बिश्नोई लोल, उम्र 27 वर्ष निवासी इंदो की ढाणी गांव तलिया गोलिया मगरा पुलिस थाना लूणी जिला कमिश्नरेट जोधपुर पश्चिम को दस्तयाब किया हैं। आरोपी दिनेश पर चार जिलों के पांच प्रकरणों में वांछित था एंव पुलिस अधीक्षक जालोर व प्रतापगढ़ द्वारा कुल 25,000 रूपये का ईनाम घोषित है।
आरोपी दिनेश पुत्र श्री भोमाराम जाति बिश्नोई लोल, उम्र 27 वर्ष निवासी इंदो की ढाणी गांव तलिया गोलिया मगरा पुलिस थाना लूणी जिला कमिश्नरेट जोधपुर पश्चिम का निवासी है।
आरोपी मात्र आठवीं कक्षा तक पढ़ाई के बाद पढ़ाई छोड़कर मजदूरी करने चेन्नई चला गया, परन्तु कठिन परिश्रम के बाद भी स्वयं के शौक मौज पूरी नही होता देख गांव के दोस्तों के साथ लग्जरी लाईफ के ख्वाब देखने लगा।
सन् 2021 में घर की स्थिति कमजोर होने, पापा नशे के आदि होने, बड़े भाई परिवार से अलग हो गए थे तो घर की पूरी जिम्मेदारी ऊपर आ जाने से बुआ के लड़के मदन बेनिवाल विश्नोई, निवासी जोलीयाली के मादक पदार्थों के अवैध धंधे से कमाए गए पैसे से कर रहे मौज मस्ती को देख कर के आरोपी के मन में भी लालच आ गया तथा पैसे कमाने हेतु नशे के काले कारोबार दो नंबरी धंधे में उतर गया।
आरोपी पहले अपनी बुआ के लडके मदन के साथ मिलकर मध्यप्रदेश से डोडा पोस्ता की तस्करी करके नोजवानों को जहर परोसने लग गया। उसके बाद आरोपी अपने दोस्त अशोक के साथ मिलकर बडे स्तर पर मध्यप्रदेश से डोडा पोस्ता की तस्करी करके अल्प अवधि में ही पूरे इलाके में डोडा पोस्ता का किंगपिन बन बैठा, आरोपी सफलता की सीढ़ियां चढ़ता गया और देखते ही देखते कई कोठियों और खेतों का मालिक बन बैठा, तस्करों के पूरे मंडली में उसका नाम मुख्य सूत्रधार के रूप में लिया जाने लगा।
Write a Response