पाबुपुरा में नायक समाज खेल महोत्सव 2026 का भव्य समापन

जोधपुर। जोधपुर के पाबुपुरा क्षेत्र में आयोजित नायक समाज खेल महोत्सव 2026 का समापन समारोह उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस खेल महोत्सव में क्रिकेट एवं फुटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के बच्चों, युवाओं एवं महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पूरे आयोजन के दौरान दिन-रात मुकाबले खेले गए, जिससे खेल प्रेमियों और दर्शकों में विशेष उत्साह देखने को मिला।

 

WhatsApp Image 2026-01-11 at 11.26.15 PM-wmgxlTH7EI.jpeg

पाबुपुरा में नायक समाज खेल महोत्सव 2026 का भव्य समापन, खिलाड़ियों में दिखा उत्साह

जोधपुर। जोधपुर के पाबुपुरा क्षेत्र में आयोजित नायक समाज खेल महोत्सव 2026 का समापन समारोह उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस खेल महोत्सव में क्रिकेट एवं फुटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के बच्चों, युवाओं एवं महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पूरे आयोजन के दौरान दिन-रात मुकाबले खेले गए, जिससे खेल प्रेमियों और दर्शकों में विशेष उत्साह देखने को मिला।

क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया, जिन्हें चार ग्रुपों में विभाजित किया गया था। कड़े मुकाबलों के बाद प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 10 जनवरी को खेला गया, जिसमें टीम घोरन क्रिकेट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। वहीं फुटबॉल प्रतियोगिता में 8 टीमों ने दो ग्रुपों में भाग लिया, जिसमें टीम मलघट ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए फुटबॉल कप पर कब्जा जमाया।

समापन समारोह के दौरान विजेता एवं उपविजेता टीमों को आकर्षक ट्रॉफी एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। अंतिम दिन महिलाओं एवं युवाओं की सक्रिय भागीदारी कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रही।

खेल महोत्सव के आयोजक जयप्रकाश नायक ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के युवाओं को नशे एवं सामाजिक कुरीतियों से दूर रखते हुए खेलों की ओर प्रेरित करना, उनकी प्रतिभा को पहचान दिलाना तथा समाज में एकजुटता की भावना को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि जोधपुर में नायक समाज द्वारा पहली बार इतने बड़े स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है।

आयोजक ने यह भी बताया कि भविष्य में इससे भी बड़े खेल आयोजनों के साथ-साथ शिक्षा, खेल एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करने की योजना है, ताकि युवाओं को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल सके।

इस खेल महोत्सव को सफल बनाने में जयप्रकाश नायक, मनोज नायक, आइदान चौहान, बादल घोरन, विनय बोयत, करण नायक, विवेक हटवाल, रिंकू सिसोदिया, हनी गोयल, चिंकू हटवाल, सुखदेव, सन्नी सिसोदिया, मनोज हटवाल सहित समस्त नायक समाज के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response