केसीसीआई की 33 वीं मीटिंग में मनाया संविधान दिवस व थैंक्स गिविंग डे।
- Posted on 29 नवम्बर 2025
- सामान्य समाचार
- By Rajendra Harsh
- 18 Views
केसीसीआई जोधपुर चैप्टर की 33 वीं मीटिंग का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष माथुर और प्रदेश सचिव गुंजन माथुर के नेतृत्व में क्रॉसरोड्स रेस्टोरेंट में 27 नवंबर को रखा गई। जिसकी थीम थी थैंक्स गिविंग – टेस्टीमोनियल डे व संविधान दिवस।
केसीसीआई की 33 वीं मीटिंग में मनाया संविधान दिवस व थैंक्स गिविंग डे।
केसीसीआई जोधपुर चैप्टर की 33 वीं मीटिंग का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष माथुर और प्रदेश सचिव गुंजन माथुर के नेतृत्व में क्रॉसरोड्स रेस्टोरेंट में 27 नवंबर को रखा गई। जिसकी थीम थी थैंक्स गिविंग – टेस्टीमोनियल डे व संविधान दिवस।
मीटिंग की शुरुआत अपूर्व माथुर ने सभी सदस्यों के स्वागत किया और सभी मौजूद सदस्यों के सामने एजेंडा रखा।
सचिव गुंजन माथुर ने सभी सदस्यों के साथ संविधान की प्रस्तावना पढ़ी और संविधान निर्माण में कायस्थ समाज के योगदान पर भी प्रकाश डाला।
भुवन माथुर ने केसीसीआई की गतिविधियों पर जानकारी दी, और साथ ही सचिव गुंजन माथुर ने अभी बताया की पिछले 2 सालों में KCCI सदस्यों ने मिल कर रेफरेंस और सदस्यों के बीच से अभी तक 3.96 करोड़ का बिजनेस किया है।
सभी सदस्यों ने एक दूसरे को लटेस्टीमोनियल (फीडबैक) लेटर/सर्टिफिकेट दिए जिन सदस्यों की हाल ही में प्रोडक्ट्स व सर्विसेज ली है।
अंत में अध्यक्ष आशुतोष माथुर ने पधारे हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद व्यक्त किया।
Write a Response