मंदिर में चोरी की वारदात का खुलासा, एक मुलजिम गिरफ्तार, 12 तोला चांदी का छत्र बरामद
जोधपुर। मंदिर में हुई चोरी की वारदात का सूरसागर थाना पुलिस ने सफल खुलासा करते हुए एक मुलजिम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 12 तोला चांदी का छत्र (मुकुट) बरामद किया है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त जोधपुर ओमप्रकाश, पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रोशन मीणा एवं सहायक पुलिस आयुक्त वृत्त प्रतापनगर रविन्द्र कुमार बोथरा के सुपरविजन में की गई।
थानाधिकारी पुलिस थाना सूरसागर हरीश चन्द्र सोलंकी के नेतृत्व में प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने आसूचना संकलन एवं तकनीकी संसाधनों की मदद से अज्ञात आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
घटना के संबंध में प्रार्थी भगवान दास पुत्र नैनू दास, जाति वैष्णव, निवासी गांव बिजवाडिया हाल बालाजी मंदिर रूपावतो का बेरा, पुलिस थाना सूरसागर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि वह बालाजी मंदिर रूपावतो का बेरा में पुजारी के रूप में कार्यरत है। दिनांक 02 जनवरी 2026 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा मंदिर से चांदी का मुकुट चोरी कर लिया गया, जिसका वजन करीब 10 से 12 तोला था। मंदिर में वापस आने पर मुकुट के गायब होने की जानकारी मिली, जिस पर कानूनी कार्रवाई हेतु रिपोर्ट पेश की गई।
पुलिस ने प्रकरण संख्या 12/2026 धारा 305 (क) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया। जांच के दौरान गठित विशेष टीम ने तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबिर तंत्र के आधार पर आरोपी राजीव माथुर को चिन्हित कर गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर चोरी गया करीब 12 तोला चांदी का मुकुट बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी से अन्य संभावित वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। इस सफल कार्रवाई से क्षेत्र में मंदिरों में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है।
Write a Response