जोधपुर पश्चिम साइबर सेल की बड़ी सफलता

जोधपुर। साइबर सेल जोधपुर पश्चिम एवं जिला जोधपुर पश्चिम के पुलिस थानों ने संचार साथी (CEIR) पोर्टल की प्रभावी मदद से खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। इस अभियान के तहत कुल 105 मोबाइल फोन ट्रेस कर उनके वास्तविक मालिकों को लौटाए गए

WhatsApp Image 2026-01-07 at 7.32.56 PM-uvxqNoz2fE.jpeg

जोधपुर पश्चिम साइबर सेल की बड़ी सफलता, 105 खोए मोबाइल बरामद कर परिवादियों को लौटाए

जोधपुर। साइबर सेल जोधपुर पश्चिम एवं जिला जोधपुर पश्चिम के पुलिस थानों ने संचार साथी (CEIR) पोर्टल की प्रभावी मदद से खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। इस अभियान के तहत कुल 105 मोबाइल फोन ट्रेस कर उनके वास्तविक मालिकों को लौटाए गए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 29 लाख रुपये आंकी गई है। खोए हुए मोबाइल वापस मिलने पर परिवादियों के चेहरों पर खुशी साफ नजर आई।

यह कार्यवाही पुलिस आयुक्त जोधपुर ओमप्रकाश एवं पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम  विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम  रोशन मीणा के सुपरविजन में की गई। साइबर सेल जोधपुर पश्चिम और जिला पश्चिम के विभिन्न पुलिस थानों की संयुक्त टीमों ने संचार साथी (CEIR) पोर्टल का उपयोग कर लंबे समय से गुम मोबाइलों को ट्रेस किया और विधिवत प्रक्रिया के बाद उन्हें उनके मालिकों को सौंपा।

पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम ने आमजन से अपील की है कि मोबाइल फोन चोरी या गुम होने की स्थिति में तुरंत संचार साथी (CEIR) पोर्टल पर मोबाइल को ब्लॉक करने की कार्यवाही करें। उन्होंने बताया कि सबसे पहले संबंधित पुलिस थाने में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज करानी चाहिए, जिसे पुलिस वेब पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन भी दर्ज किया जा सकता है। इसके बाद मोबाइल सेवा प्रदाता से नई सिम लेकर ओटीपी सुविधा शुरू होने तक प्रतीक्षा करें और CEIR पोर्टल पर जाकर “Block Stolen/Lost Mobile” विकल्प के माध्यम से मोबाइल ब्लॉक करें।

CEIR पोर्टल पर मोबाइल ब्लॉक फॉर्म भरते समय मिसिंग रिपोर्ट की प्रति अपलोड करना आवश्यक है। फॉर्म सब्मिट करने के बाद प्राप्त Request ID को सुरक्षित रखना चाहिए। जैसे ही खोया या चोरी हुआ मोबाइल किसी नए नंबर के संपर्क में आता है, उसकी जानकारी Traceability Report में दर्ज हो जाती है, जो पुलिस और परिवादी दोनों के लिए उपलब्ध होती है। मोबाइल मिलने पर CEIR पोर्टल पर जाकर “Un-Block Found Mobile” विकल्प से मोबाइल को अनब्लॉक किया जा सकता है।

इस सफल अभियान में साइबर सेल जोधपुर पश्चिम तथा जिला जोधपुर पश्चिम के सभी पुलिस थानों की टीमों की सराहनीय भूमिका रही।

 
 
 
0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response